हत्या के मामले में लंबे समय से फरार आरोपियों को ऊमरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऊमरी पुलिस ने की कार्रवाई, दो बाईक एवं लाठी बरामद
भिण्ड। ऊमरी थाना पुलिस ने हत्या के प्रकरण में फरार तीन-तीन हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिलें व लाठी बरामद की है।
ऊमरी थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जून 2023 को ग्राम रूर में एक्सीडेंट होने एवं पुरानी रंजिश पर से आरोपीगणों ने एक राय होकर गांव के निवासी कमल सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह यादव की जान से मारने की नियत से लाठी डण्डों व लात घूंसों से मारपीट की थी। जिसकी इलाज के दौरान 18 जून को मृत्यु हो गई थी। प्रकरण में प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन-तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
प्रकरण में पांच आरोपीगणों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को प्रकरण के दो आरोपियों को ऊमरी पुलिस ने गिरफ्तार किर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक स्पलेण्डर मोटर सायकिल, एक अपाचे मोटर सायकिल तथा एक बांस की लाठी बरामद कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है। इस कार्रवाई में ऊमरी थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक भानसिंह सिसौदिया, प्रधान आरक्षक आशीष तिवारी, राजवीर सिहं यादव, आरक्षक संतोष जाट, परशुराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।