Fri. Nov 22nd, 2024

दतिया कलेक्टर का एक ऐसा आदेश जो बना चर्चा का विषय

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विकास कार्य कागजों में धड़ल्ले से किए जा रहे हैं। लेकिन हकीकत में कुछ नहीं। योजनाओं की घोषणाओं पर घोषणा की जा रही है, लेकिन खजाना खाली है

 आपको बता दें कि दतिया जिले के कलेक्टर महोदय के द्वारा विद्या उत्थान योजना को लेकर एक आदेश जारी किया गया था। आदेश मे जिले के सभी स्कूलों में निम्न कार्य होना सुनिश्चित किया गया है। जैसे समस्त विद्यालयों का पुताई कार्य, विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता आदि। आदेश को 14/ 12/ 2022 को जारी किया गया था जिसमें सभी कार्यों को पूर्ण करने की समय सीमा तय करते हुए 19 से 22 दिसंबर निर्धारित की गई थी। समय सीमा समाप्त हो जाने पर हमारे द्वारा जिले के कुछ स्कूलों में जाकर देखा गया तो आदेश की वास्तविकता सामने आ गई। क्योंकि दतिया जिले के अधिकतर स्कूल प्रभारियों का कहना है कि हमारे खाते में फंड नहीं है तो हम कार्यों को कैसे कराएं, कब तक हम अपनी निजी राशि से स्कूल की पुताई एवं फर्नीचर के कार्य कराते रहें

आपको बता दें कि हमारे दतिया ब्यूरो रहमत खान जी के द्वारा सेवड़ा अनुभाग के कुछ स्कूलों में जाकर देखा गया तो स्थिति मै कोई सुधार नहीं दिखा। श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेश के अनुसार, स्कूलों में जो कार्य होने थे उन कार्यों में से एक भी कार्य पूर्व नहीं दिखा। दतिया ब्यूरो रहमत खान जी के द्वारा सेवड़ा अनुभाग के दुर्गापुर में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय मै जाकर देखा गया तो वहां पर कोई भी कार्य नहीं दिखा। उक्त विषय में स्कूल की प्रभारी श्रीमती आरती शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे खाते में कोई फंड नहीं है। हम कार्य कैसे करवा दें, जिस दिन फंड जाएगा उस दिन कार्य भी करा दिए जाएंगे।

सवाल:-

श्रीमान कलेक्टर महोदय दतिया के द्वारा “विद्या उत्थान” को लेकर जो आदेश जारी किया गया है उस आदेश को लेकर सवाल यही उठता है कि यदि स्कूलों के खातों में फंड ही नहीं होगा तो स्कूल प्रभारी कार्य कैसे करा पाएंगे। कैसे श्रीमान के आदेश का पालन होगा

चर्चाएं:-

दतिया कलेक्टर महोदय के आदेश की चर्चाएं जिले के समस्त शासकीय स्कूलों में है। क्योंकि इस महंगाई के समय में घर के खर्चे चलाना मुश्किल हो रहा है, तो फिर कैसे स्कूल प्रभारी श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेश का पालन अपने निजी पैसों से कैसे करें। जिन स्कूल प्रभारियों की आर्थिक स्थिति ठीक है वह तो श्रीमान के आदेश का पालन कर सकते हैं। लेकिन जिन प्रभारियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वह आदेश का पालन कैसे करेंगे

यह भी पढ़ें

ग्राम पंचायत दोहर के पूर्व सरपंच/ सचिव का कारनामा, बिना कार्य किए निकालें लाखों रुपए

MP Patwari Recruitment 2023 – मध्यप्रदेश पटवारी 3555 पदों पर निकली बंपर भर्ती अभी आवेदन करें!

भू-माफियाओं के सामने नतमस्तक, इंदरगढ़ नगर प्रशासन ?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *