सेवड़ा से-राजेंद्र श्रीवास्तव
हाई स्कूल व माध्यमिक विद्यालय पडरी के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्रों ने निकाली “हर घर तिरंगा” रैली
सेवड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11अगस्त को देशवासियों से इस साल 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। उन्होंने कहा कि देश वासियों को इस साल हर घर तिरंगा अभियान को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच देश की आन बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं
आपको बता दो की “हर घर तिरंगा अभियान” की तैयारी जोरो से शुरू हो चुकी है। इसी के साथ दतिया जिले कि जनपद सेवडा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पडरी मै हाई स्कूल व माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य/ शिक्षक सहित छात्रों के द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान चलाकर रैली निकली गई जिसमें स्कूल के प्रबंधन व छात्रों के अलावा गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
यह भी पढ़ें:-
नगरीय निकायों में समय पर वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मचारी क़र्ज़ लेने पर मजबूर: गुडडू वाल्मीकि