Thu. Nov 21st, 2024

झांसी रोड थाना के द्वारा गुर्जर समाज के लोगों पर की गई FIR पर उठते सवाल

                ग्वालियर से-शिव सिंह कुशवाह की रिपोर्ट

झांसी रोड थाना के द्वारा गुर्जर समाज के लोगों पर की गई FIR पर उठते सवाल

ग्वालियर। ग्वालियर मैं इन दिनों हर तरफ माफियाओं की चर्चाएं हैं चाहे वह है भू माफिया हो या खाद्य माफिया या फिर शिक्षा माफिया क्योंकि माफियाओं का इतना बोल बाला है कि माफियाओं को बचाने के चक्कर में कुछ निर्दोष लोगों के ऊपर भी FIR कर दी जाती है ऐसा ही एक मामला ग्वालियर के झांसी रोड थाने का सामने आया है उक्त FIR में जिन लोगों को पुलिस के द्वारा अपराधी बनाया गया है

उन लोगों के द्वारा आज कलेक्टर महोदय ग्वालियर को दिए गए आवेदन मैं बताया गया है कि झांसी रोड थाना प्रभारी महोदय के द्वारा दिनांक 14/03/23 को भारत सिंह गुर्जर, तहसीलदार गुर्जर, मोहर सिंह गुर्जर, रणवीर सिंह गुर्जर एवं बॉबी, रवि, लव कुश आदि के खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है वह है मामला कूट रचित एवं फर्जी साक्ष्यों के आधार पर किया गया है। FIR में घटना का जो समय एवं दिन दर्शाया गया है उस दिन वोबी चिरवाई पर थे एवं तहसीलदार, रणबीर एवं लव कुश बनवार में अपने खेतों पर काम कर रहे थे। सुरेश अरोरा के द्वारा हमारी जमीन की रजिस्ट्री फर्जी तरीके से करा ली गई है, जिसका मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।

सुरेश अरोरा स्वयं एक भूमाफिया है जिसके द्वारा सर्वे नंबर 142 पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। घटना वाले दिन घटनास्थल पर वीडियो में जो भी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए गुंडे, कैमरा मैन, पुलिस की मौजूदगी मैं दिख रहे हैं जिससे यह स्पष्ट होता है कि सुरेश अरोरा और पुलिस की मिलीभगत से सर्वे नंबर 143 145 एवं 142 पर को कबजाना चाह रहे हैं। जिस के चलते यह एक कूट रचित षडयंत्र पूर्वक मामला दर्ज करवाया गया है। सुरेश अरोरा एवं पुलिस की मिलीभगत के द्वारा मुझ प्रार्थी गणों पर दिनांक 23/03/23 को एक और एफ आई आर दर्ज करवा दी गई है

उक्त मामले की शिकायत फरियादियों के द्वारा दिनांक 20/03/23 एवं 24/03/23 को पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करके न्याय के लिए गुहार लगाई ज चुकी है लेकिन आज दिनांक तक कोई भी सुनवाई नहीं की गई है

यह भी पढ़ें:-

जिगनिया ग्राम पंचायत के सरपंच की अनदेखी, गांव के पानी से बर्बाद हो रही किसानों की फसलें

सड़क पर लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा,बैरीकेड्स फेंके, एक्टिवा छुड़ाकर चलाने लगी, जबरन कार को रोककर छत पर चढ़ गई

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *