दतिया जिले के धीरपुरा थाने की पुलिस कार्रवाई पर उठते सवाल, वेवा महिला ने लगाया आरोप
दतिया से खबर निकल के सामने आ रही है जिसमें दतिया जिले के धीरपुरा थाने की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सीधे तौर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
आपको बता दें कि धीरपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जैतपुरा निवासी वेवा सूरज पत्नी सतानंद गुर्जर ने पुलिस अधीक्षक दतिया के समक्ष दिए आवेदन में बताया है कि धीरपुरा थाना प्रभारी ऋचा शर्मा पुलिस बल के साथ ग्राम जैतपुरा में हमारे घर कार्यवाही करने पहुंची, और कार्रवाई के समय पुलिस के द्वारा हमारी मारपीट करते हुए घर गृहस्ती का सामान फेंक दिया गया व घर के किवाड़ भी तोड़ दिए गए उक्त घटना का एक वीडियो बनाकर पीड़ित महिला के द्वारा वायरल भी किया गया है जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरी घटना की जानकारी जब हमारे संवादाता ने थाना प्रभारी ऋचा शर्मा से फोन पर बात कर इस सम्बंध में जानकारी प्राप्त की तो थाना प्रभारी ने पूरी घटना को मन गडंत कहानी बताया।
लेकिन पीड़ित महिला व थाना प्रभारी के द्वारा जो जानकारी दी गई है उससे यही सवाल खड़ा होता है कि आखिर मामला है क्या। मामले की सच्चाई है क्या। मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अपने संज्ञान में लेकर की जांच करनी चाहिए जिससे सच्चाई का पता लगाया जा सके
यह भी पढ़ें:-
प्रदेश में चल रही है भ्रष्टाचार की सरकार – मान सिंह कुशवाह