हनुमान चालीसा के पाठ से बल और बुद्धि का विकास होता है- गोविंद भैया परिहार
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिले के महामंत्री एवं मध्य प्रदेश युवा संगठन के संस्थापक गोविंद भैया परिहार ने सिंहपुरा, बागपुरा में प्रथम चरण निशुल्क हनुमान चालीसा पाठ पुस्तक वितरित अभियान की शुरुवात की उन्होंने बताया कि भांडेर विधानसभा के प्रत्येक ग्राम में धर्म प्रेमियों को निशुल्क हनुमान चालीसा की पुस्तक वितरित की जाएगी क्योंकि बच्चों की परीक्षाएं आने वाली है और हनुमान चालीसा का पाठ हम सभी को बल और बुद्धि विकसित करने की शक्ति देता है अक्सर देखा गया है कि परीक्षा नजदीक आते ही बच्चे विचलित हो जाते हैं इसलिए गोविंद भैया परिहार की युवा टीम प्रत्येक गांव में धर्म प्रेमियों को हनुमान चालीसा पढ़ने का निवेदन करेगा और बच्चों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करेगा ताकि परीक्षा हंसी खुशी निकले और बच्चे हमारे संस्कारवान बने उनमें किसी प्रकार का भय और डर नहीं रहे साथी गोविंद भैया परिहार ने बताया कि हमारे भारतीय हिंदू धर्म में श्रीमद्भागवत गीता और श्री राम कथा को सुनने से और पढ़ने से मन और तन दोनों की शुद्धता होती है और आत्मा पवित्र होती है
भारत ही एक ऐसा देश है जहां सभी धर्मों का आदर होता है जहां सभी वर्गों का मान सम्मान होता है क्योंकि हमारे ऋषि-मुनियों ने वासुदेव कुटुम का जो लक्ष्य बनाकर निर्धारित किया था उसी को सनातन धर्म पूर्ण करता है इस अवसर पर उन्होंने बेरच, टेडोत,भालका में आयोजित श्रीमद्भागवत गीता का रसपान किया इस अवसर पर उनके साथ मध्य प्रदेश युवा संगठन के अध्यक्ष अटल यादव , भालका सरपंच शत्रुघ्न जाट अरविंद दांगी,लखन तिवारी मातादीन कुशवाह मुकेश शर्मा महेंद्र चौहान दिनेश अहिरवार अरविंद वंशकार कमल परिहार मोहित पाल आदि थे
यह भी पढ़ें:-
इंदरगढ़ नगर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े 16 करोड रुपए ?
गोहद पुलिस ने नहीं पकड़ पाए मुजरिम फरियादी थाने के चक्कर काट काट कर हुआ परेशान