दतिया ब्यूरो-रहमत खान की रिपोर्ट
इंदरगढ़ पुलिस प्रशासन का रौद्र रूप समाजसेवी राम कुमार गुप्ता अनशन से जबरन उठाया
इंदरगढ़।दतिया से ऐसी खबर निकल के सामने आ रही है जिसमें पुलिस प्रशासन का रौद्र रूप देखने को मिला, पुलिस प्रशासन के द्वारा समाजसेवी राम कुमार गुप्ता को पुलिस के द्वारा अपने मुंह पर कपड़ा लपेटकर जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गई, इतना ही नहीं अनशन पर बैठे राम कुमार गुप्ता के साथ पुलिस के द्वारा झूमा झटकी व मारपीट भी की गई।
आपको बता दें कि इंदरगढ़ में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर पिछली 28 फरवरी से राम कुमार गुप्ता जी आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। गुप्ता जी के द्वारा जिन समस्याओं को लेकर आनशन किया जा रहा था वह समस्याएं जायज थी, नाजायज नहीं। क्योंकि उनकी मुख्य समस्या सब्जी मंडी मेला ग्राउंड को लेकर थी जिसमें भाजपा एवं कांग्रेस के दबंग नेताओं के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, मेला ग्राउंड के अलावा और भी कई जनसमस्याओं को लेकर गुप्ता जी अनशन पर बैठे हुए थे। लेकिन आज पुलिस प्रशासन ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए इंसानियत की सारी हदें पार कर दी। क्योंकि गुप्ता जी के द्वारा संवैधानिक तरीके से धरना दिया जा रहा था लेकिन इंदरगढ़ प्रशासन की मिलीभगत से पुलिस प्रशासन ने संविधान का भी उल्लंघन किया है। अगर कानून की रक्षा करने वाले ही कानून का उल्लंघन करेंगे तो फिर आम आदमी से क्या अपेक्षा की जा सकती है।
राम कुमार गुप्ता जी को पुलिस प्रशासन के द्वारा अपने मुंह पर कपड़ा लपेटकर जबरदस्ती उठाए जाने को लेकर जब चंबल आचरण की टीम में जनता की राय जानी चाहिए तो जनता ने खुले शब्दों में चेतावनी दे दी कि इसका परिणाम भाजपा सरकार को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा क्योंकि भाजपा सरकार के तानाशाही रवैया का जवाब सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता आगामी चुनाव में दे देगी
यह भी पढ़ें:-
जन समस्याओं को लेकर वैध राम कुमार गुप्ता के आमरण अनशन का आज छठा दिन