दतिया ब्यूरो-रहमत खान की रिपोर्ट
समाजसेवी राम कुमार गुप्ता जन समस्याओं को लेकर एक फिर भूख हड़ताल पर
इंदरगढ़। दतिया से ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसमें जिले के समाजसेवी राम कुमार गुप्ता जी जनहित के मुद्दों को लेकर एक बार फिर धरना देकर बैठ गए हैं।
आपको बता दें कि समाजसेवी राम कुमार गुप्ता 2008 से जन समस्याओं को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं जिनका पहला आंदोलन 2008 मै विद्युत विभाग की समस्याओं को लेकर किया गया था जिसमें उनकी बिजली की समस्त समस्याओं को शासन प्रशासन ने माना था,इसी प्रकार मुक्तिधाम को लेकर 3 बार आंदोलन किया और उसमें भी शासन-प्रशासन को झुकना पड़ा था और राम कुमार गुप्ता की मांग पूरी हुई। 2018 में मेला प्रांगण एवं सब्जी मंडी को लेकर आंदोलन शुरू किया जिसमें शासन-प्रशासन ने आश्वासन दिया और मंडी बनाने के लिए नगर परिषद में प्रस्ताव पास हुआ और नक्शा तैयार कर किया ठेका भी दे दिया गया था। उस समय नगर पालिका के अध्यक्ष कोक सिंह पटेल थे, सीएमओ महेंद्र यादव एवं एसडीएम सेवड़ा मौजूद थे। लेकिन 28 तारीख से राम कुमार गुप्ता मेला ग्राउंड एवं सब्जी मंडी में जो अतिक्रमण हटाकर उसमें मेला लगाने की मांग को रखते हुए एवं सब्जी मंडी बनाने के लिए भूख हड़ताल पर हैं। अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी उनकी मांग सुनने के लिए नहीं आया।
समाजसेवी राम कुमार गुप्ता जी की मांगे कुछ इस प्रकार हैं :-
1-शीतला माता मेला ग्राउंड अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए
2- नवदुर्गा यानी अभी से 1 महीने बाद मेले की तैयारी शुरू की जाए
3- सब्जी मंडी बनाई जाए
4-नगर का बाईपास रोड बनाया जाए
5- रोड डिवाइडर बनाए जाएं
6-चिटफंड सहारा कंपनी में फंसे पीड़ित लोगों के पैसे वापस करवाए जाएं
उक्त मांगों को लेकर पूर्व में भी शासन-प्रशासन ने वेद राम कुमार गुप्ता को आश्वासन देकर कहा था कि जल्द ही चिटफंड सहारा कंपनी मैं जमा पैसा वापस कराने की कार्रवाई जल्द से जल्द की जाएगी। समाजसेवी राम कुमार गुप्ता भूख हड़ताल करके संघर्ष के मैदान में हैं एवं वेद राम कुमार गुप्ता के समर्थन में आम आदमी पार्टी से मुकेश कपूर कम्युनिस्ट पार्टी से अब्दुल हकीम सिद्दीकी कम्युनिस्ट पार्टी से राजू इटोरिया ओम पांचाल कांग्रेसी शिरोमणि सोलंकी कांग्रेस पार्टी के समाजसेवी रामस्वरूप दादा काफी संख्या में नगर के लोग समर्थन कर रहे हैं
यह भी पढ़ें:-
प्रदेश सरकार की विकास यात्रा की हकीकत बयां करतीं,जिले की ग्राम पंचायतें