Fri. Nov 22nd, 2024

                 Monu upadhyay/lahar

मृत अवस्था में मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया चोरई तिराहे पर जाम

आरोपियों पर होगी कड़ी कार्यबाही के आश्वासन के बाद खुला जाम

लहार। असवार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चौरई में 3 दिन से लापता युवक की लाश मिली है। उक्त व्यक्ति का शव चौरई रावतपुरा मोड़ के पास स्थित ईट भट्टा के नजदीक पानी के गड्ढे में मिला मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव मिलते ही मृतकों के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया, सड़क पर आकर जाम लगा दिया। जानकारी के मुताबिक चौरई गांव के रहने वाले राजकुमार सविता पिछले 3 दिनों से घर से लापता थे। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना असवार में भी की थी। परिजनों का कहना है कि असवार थाना पुलिस ने राजकुमार के गायब होने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले में खानापूर्ति की। रविवार की सुबह पास के ही कुछ लोगों को राजकुमार का शव पानी के गड्डे में तैरता मिला। जिसकी सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को जप्त करते हुए मृतक की तस्दीक कराई। जिस पर गुमशुदा राजकुमार का शव होने की पुष्टि हुई। मृतक के परिजनों ने ईट भट्टा संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है।

आश्वासन के बाद खुला जाम

मृतक के परिजनों ने जाम लगाने के बाद मौके पर पहुँचे एसडीओपी अवनीश बंसल,थाना प्रभारी लहार शिवसिंह यादव,थाना प्रभारी दबोह संजीव तिवारी थाना प्रभारी आलमपुर केदार यादव थाना प्रभारी रावतपुरा अरविन्द्र सिकरवार,थाना प्रभारी असवार अभिषेक राय मय बल के पहुँचे जहाँ लगातार स्थिति को बिगड़ते देख मृतक के परिजनों को बरिष्ठ अधिकारी एस.डी.एम एवम एसडीओपी के अस्वासन की आरोपियों पर जांच के बाद कड़ी से कड़ी कार्यबाही को अंजाम दिया जाएगा किसी भी हाल में आरोपियों को बक्सा नही जायेगा ।

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें:-

पूर्व विधायक राजेंद्र भारती का, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को “खुला पत्र”

बरथरा ग्राम पंचायत सरपंच राजनीति का शिकार, पंचायत में नहीं हो पा रहे हैं विकास कार्य,सरपंच ने लगाया कांग्रेसी नेताओं पर आरोप

इंदरगढ़ सीएमओ की तानाशाही, सब्जी विक्रेताओं के द्वारा दिए गए आवेदन पर नहीं हो रही कार्रवाई

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *