Fri. Nov 22nd, 2024

                दतिया ब्यूरो-रहमत खान की रिपोर्ट

जन समस्याओं को लेकर वैध राम कुमार गुप्ता के आमरण अनशन का आज छठा दिन 

जिला प्रशासन सो रहा है कुंभकरण की नींद में

आम आदमी पार्टी आई राम कुमार गुप्ता के समर्थन में 

दतिया जिले के कस्बा नगर इंदरगढ़ में पिछली 28 तारीख को वेद राम कुमार गुप्ता समाजसेवी मेला ग्राउंड मैं अतिक्रमण हटाने की एवं मेला ग्राउंड मैं सुचारु रुप से मेला लगाने की मांग बाईपास डिवाइडर जैसी तमाम समस्याओं को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं 5 तारीख हो गई है 6 किलो वजन कम हो चुका है हमारे पत्रकार साथियों ने प्रमुखता के साथ अखबारों में एवं चैनलों द्वारा सभी पत्रकार साथियों में वेद राम कुमार गुप्ता की मांगों के बारे में प्रमुखता के साथ खबरों को दिखाया आज भी दिखाया जा रहा है

 समस्त पत्रकार द्वारा लेकिन सत्ता के दबाव में जिला प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा वेद राम कुमार गुप्ता से यह पूछने तक नहीं आया क्या आपकी मांगे क्या है क्या यही लोकतंत्र है यह जीता जागता सबूत आपको इंदरगढ़ में ही देखने को मिल रहा है कितनी तानाशाही चरम सीमा पर है यह आप खबरों के माध्यम से जान सकते हैं जिसमें वर्तमान विधायक 4 तारीख को आश्वासन देकर चले गए कि मैं आपके साथ हूं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर जी भी आश्वासन देकर चले गए कि मैं आपके साथ हूं लेकिन उनका कोई भी जल समर्थन राम कुमार गुप्ता को नहीं मिला आपको बता दें 6 तारीख को कांग्रेस के वर्तमान विधायक और घनश्याम सिंह के नेतृत्व में 1 दिन का आंदोलन किया जा रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि जो जमीनी स्तर पर जनता की लड़ाई लड़ रहा है कांग्रेश को उसका साथ देना चाहिए और समर्थन करना चाहिए

 क्योंकि वेद राम कुमार गुप्ता किसी पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है तो मैं समझता हूं के विपक्ष में बैठी हुई कांग्रेश भी वोटों की राजनीति करती हुई दिख रही है उनको जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है अगर उन्हें जनता के मुद्दों से मतलब होता तो विपक्ष में बैठी हुई कांग्रेस पार्टी राम कुमार गुप्ता के साथ में खड़े होकर जनता की समस्त मांगों को पूरा कराते मगर उन्हें मांगे मनवाना नहीं है इसमें अब बात करते आम आदमी पार्टी ने आज समर्थन दिया राम कुमार गुप्ता को एवं उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी अब देखना यह है

 

क्या आम आदमी पार्टी एवं उनके समस्त कार्यकर्ता वेद राम कुमार गुप्ता का साथ देते हैं के बेबी कांग्रेस पार्टी की तरह राजनीति करते हैं जिस में उपस्थित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भरत सिंह सोलंकी मुकेश कपूर मुन्ना आतिशबाज अशोक शर्मा जी रामहेत केवट घनश्याम वर्मा पूर्व फौजी लोकेंद्र रावत शिरोमणि सोलंकी काफी संख्या में आम आदमी कार्यकर्ताओं ने वेद राम कुमार गुप्ता का समर्थन किया

यह भी पढ़ें:-

इंदरगढ़ नगर की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी से लेकर क्षेत्रीय विधायक मैदान में

दतिया जिले की ग्राम पंचायतों मै उड़ाई जा रही है शासन के नियमों की धज्जियां, जेसीबी से कराए जा रहे हैं विकास कार्य

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *