दतिया ब्यूरो-रहमत खान की रिपोर्ट
इंदरगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष गौरी रामस्वरूप मंडलीय का वार्ड गंदगी एवं दलदल में तब्दील
गौवंश की हो रही फजिहत को लेकर,नगर पालिका अध्यक्ष पति का बेतुका जवाब
इंदरगढ़।इंदरगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष गौरी रामस्वरूप मंडलीय का वार्ड गंदगी एवं दलदल में तब्दील है। मंडेलिया के पूरे वार्ड में गंदगी एवं जलभराव की स्थिति के अलावा नाले, नालियां टूटी फूटी पड़ी है, एवं गरीब लोगों की समस्याओं के अंबार लगे हुए हैं। वार्ड नंबर 5 मंडेलिया का वार्ड है। सवाल यह है कि वार्ड के अध्यक्ष निवासरत जिस वार्ड में रहते हैं वह वार्ड में काफी समस्याओं के अंबार लगे हुए हैं, एवं उनके वार्ड में आवारा गौवंश कूड़ा, करकट खा रही हैं
लेकिन नगर परिषद अध्यक्ष महोदय का ध्यान अपने वार्ड पर ही आकर्षित नहीं हो रहा तो और वार्डो का वह क्या विकास करेंगे। आवारा गौवंश के विषय में एवं वार्ड की अनगिनत समस्याओं को लेकर कई बार नगर पालिका अध्यक्ष पति से बात की गई तो वह गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए नजर आए, शायद वह अपने पद की गरिमा ही नहीं समझते हैं, वार्ड एवं नगर वासियों मै से कई लोगों का यह कहना भी है कि मैं नगर पालिका अध्यक्ष को जानता ही नहीं हूं क्योंकि वह न तो वार्ड में कभी आई और न ही कभी वार्ड वासियों की सुध ली नगरपालिका अध्यक्ष है कौन?
हमारे चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
जब नगर पालिका अध्यक्ष पति वार्ड में जाते ही नहीं है तो वार्ड वासी उन्हें पहचानते भी नहीं है। अब ऐसी स्थिति में आखिर विकास की बात करना तो बहुत दूर है। वहीं अगर गौवंश की नगर में जो फजीहत हो रही है उस के संदर्भ में जब हमारे जिला ब्यूरो रहमत खान जी के द्वारा अध्यक्ष पति से फोन पर बात की तो उनका बेतुका जवाब सुनने को मिला, कहा कि गाय जब मर जाएगी तब उसको उठा लेंगे
यह भी पढ़ें:-
नवनियुक्त कांग्रेस के दतिया जिला अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर का एक दिवसीय दौरा, उमड़ा जनसैलाब
अपराधियों पर कमजोर पुलिस महकमा,बेखौफ घूम रहे आरोपी – मान सिंह कुशवाहा
नगर पालिका अध्यक्ष पति के द्वारा उड़ाई जा रही हैं शासन के नियमों की धज्जियां