रेखा कुशवाह/ दतिया
क्या आम आदमी पार्टी को मिलेगा सेवड़ा क्षेत्र की आम जनता का आशीर्वाद,बना पाएगी सेवड़ा क्षेत्र की जनता के दिलों में जगह
दतिया। मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर, हर राजनीतिक पार्टी अभी से अपनी अपनी तैयारियों में जुट चुकी है, हर राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचकर अपनी-अपनी पार्टी की रूपरेखा (सरकार बन जाने पर आम जनता को दिए जाने वाला लाभ) का बखूबी बखान कर रहे हैं। जैसे इस समय प्रदेश सरकार के द्वारा लागू की गई “लाडली बहना योजना” के जवाब में कांग्रेस पार्टी के द्वारा भी “नारी सम्मान योजना” अभी से लागू की जा चुकी है एवं प्रदेश की हर महिला के पास पहुंचकर कागजी कार्रवाई भी करवाई जा रही है। इसी प्रकार हर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी योजनाओं को लेकर आम जनता के बीच जाना शुरू कर दिया है। दतिया जिले की सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र में इस समय राजनीतिक हलचल हर गली हर मोहल्ले में देखने को मिल रही है हर जगह यही बात चल रही है कि दतिया जिले से आम आदमी पार्टी को मिलेगा जनता का आशीर्वाद।
यहां पर सोचने वाली बात तो यह है कि इस बार जिले से विधानसभा चुनाव की तैयारी आम आदमी पार्टी भी जोरो से कर रही है लेकिन स्थानीय निवासियों की माने तो सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी को जनता का समर्थन मिले ऐसा संभव नहीं है क्योंकि सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र से कु. घनश्याम सिंह जी वर्तमान मै कांग्रेस विधायक हैं जिन्हें क्षेत्र की जनता अपना हृदय सम्राट मानती है, तो दूसरी ओर प्रदेश के गृहमंत्री का गृह जिला दतिया है गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी को भी जिले की जनता हृदय सम्राट मानती है। ऐसी स्थिति में क्या आम आदमी पार्टी को सेवड़ा क्षेत्र या दतिया जिले से आम जनता का आशीर्वाद मिल पाएगा ?
यह भी पढ़ें:-
दतिया जिले के धीरपुरा थाने की पुलिस कार्रवाई पर उठते सवाल, वेवा महिला ने लगाया आरोप