स्वच्छता सर्वेक्षण वर्ष 2023 के अंतर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजन
एसडीएम हाजिरी भरा कर चले गए,खाली पड़ी रही कुर्सी
लहार। लहार में आज दिनांक 15 जनवरी 2023 को नगर पालिका लहार में स्वच्छता सर्वेक्षण वर्ष 2023 के अंतर्गत नागरिकों की सहभागिता (कार्यशाला) का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नौरोजी, नगरपालिका उपाध्यक्ष नरेश सिंह चौहान एडवोकेट, तहसीलदार नवीन भारद्वाज और मुख्य नगरपालिका अधिकारी लहार महेश पुरोहित की उपस्थिति में संपन्न हुई, कार्यशाला में परिषद लहार के समस्त पार्षद, पत्रकार बंधु, विकासखंड स्तरीय सभी विभाग प्रमुख एवं परिषद के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे, कार्यशाला मे सूरज गर्ग सब इंजीनियर के द्वारा जीरो वेस्ट इवेंट के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से बताया गया जिसमें नगर पालिका लहार के द्वारा स्वच्छता से संबंधित किए गए कार्यों की उपलब्धियों और सूखे एवं गीले कचरे को नष्ट कर उसके उपयोगी बनाने के टिप्स भी बताएं
जिस पर नगर पालिका लहार निरंतर कार्य कर रही है, वर्ष 2016 से 2023 तक स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसमें वर्ष 2023 में स्वच्छता के अंतर्गत प्रमुख उद्देश्य कचडे को नष्ट कर उसको उपयोगी बनाना है,स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत नगरपालिका का प्रमुख उद्देश्य, नागरिकों को स्वच्छ बाताबरण, पीने का स्वच्छ पानी और प्रकाश की उत्तम व्यवस्था करना है ,नगर पालिका लहार के द्वारा 14 गाड़ियों की सहायता से एवं 58 लाख की लागत से निर्मित संयंत्र से 60 टन कचरा प्रतिदिन नष्ट किया जा रहा है और नगर से गोबर एकत्रित कर,गोबर की लकड़ी का भी निर्माण कराया जा रहा है, शासन के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय प्रत्येक कार्यालय के प्रमुख द्वार पर पर स्वच्छता सर्वेक्षण वर्ष 2023 के क्रम में फ्लेक्स लगाना अनिवार्य बताया गया है
चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
कार्यशाला में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी पार्षदों,पत्रकारों,सभी विभाग प्रमुखों और नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है जिसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है नागरिकों को जागरूक कर स्वच्छता का संदेश देना है जिससे मध्यप्रदेश में नगरपालिका लहार का स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके, आज की कार्यशाला में प्रमुख रूप से पत्रकार ज्ञान सिंह कुशवाहा, मोनू उपाध्याय,नितिन त्रिपाठी, वरिष्ठ पार्षद केशव सिंह राजावत( दद्दू)” हृदेश गोस्वामी जी, कल्याण सिंह बघेल( पहलवान ) सुनील सिंह कुशवाहा,हारून खान,मिनाज पठान,अभिजीत याज्ञिक (पंकज),एबम विभाग प्रमुखों में सीएम राइस विद्यालय प्राचार्य दीपेंद्र सिंह राजावत, बी.ई.ओ. एवं बी.आर.सी.सी. प्रतिनिधि जानकी नंदन समाधिया ,जनपद सीईओ प्रतिनिधि मनोज शिवहरे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
यह भी पढ़ें:-
इंदरगढ़ सीएमओ महेंद्र यादव की अफसरशाही की वजह से, झुग्गी झोपड़ियों में रहने को मजबूर लोग
इंदरगढ़ CMO महेंद्र यादव की अफसरशाही से परेशान सब्जी विक्रेता
ग्राम पंचायत बिलासपुर के पूर्व सरपंच सचिव द्वारा क्या नहीं कराए गए कोई कार्य ?
लहार पुलिस ने रेत से भरे ओवरलोड तीन ट्रकों को किया जप्त
ग्राम पंचायतों मे बनी गौशालायें, चढी भिष्टाचार की भेंट