अहिंसा नशा मुक्ति केंद्र अहिंसा समिति ग्वालियर भिंड द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हरिराम की कुइया पर कराया क्रिकेट टूर्नामे
भारत मे नशे के विरुद्ध नशा मुक्ति अभियान कई संस्थाओं द्वारा चलाया जा रहा है, जिनमें वे अपने – अपने स्तर पर लोगों को नशा से मुक्ति दिलाने और जन जन तक नशा मुक्त अभियान का प्रचार प्रसार पहुँचा रहें है, उन्ही संस्थाओ में से एक समाजसेवी संस्था अहिंसा नशा मुक्ति केंद्र खुमान पुरा मालनपुर द्वारा भी कई माध्यम से नशा मुक्त भारत अभियान चलाये जा रहें है,
इसी सिलसिले में 26 /11/022 को हरिराम की कुइया पर अहिंसा समिति द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया जिसमें ग्वालियर और मालनपुर की टीमे रहीं जिनमें मालनपुर की टीम विजयी हुई और उन्हें प्रमाण पत्र तथा सील्ड दी गई। इस अवसर पर अहिंसा समिति के सचिव दीपेश श्रीवास्तवतथा मालनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी और नेता बंटी जैन ने युवाओं को नशे से दूर रहने का सन्देश दिया जबकि सोशल वर्कर मनोज कुमार ने नशा मुक्त भारत अभियान के युवाओं को नशा ना करने की शपथ दिलाई, इस अवसर पर मालनपुर क्रिकेट टीम के कैप्टन श्याम वाईस कैप्टन अमजद ग्वालियर टीम के कैप्टन संदीप के साथ सभी खिलाड़ियों और नशा मुक्ति के कर्मचारी नीशू श्रीवास्तव, अमित मोनू जैन तथा अन्य ग्रामीण और युवाओं ने कभी नशा ना करने की कसम खाई।
यह भी पढ़ें
भारत जोड़ो यात्रा व गांधी चौपाल अभियान के प्रमोद शुक्ला जिला समन्वयक व मेहगांव प्रभारी बने
इंदरगढ़ नगर परिषद की अनदेखी के कारण गंदगी एवं जलभराव की स्थिति