इंदरगढ़ नगर में हो रहा नाला निर्माण, चढ़ा राजनीति की भें
नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा गुणवत्ता विहीन है
इंदरगढ़ 22 नवंबर।दतिया जिले की इंदरगढ़ नगर परिषद में पानी के निकास के लिए इन दिनों नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन नाला निर्माण कार्य कुछ इस तरीके से कराया जा रहा है कि नाला निर्माण कार्य में राजनीति का मिश्रण होना स्पष्ट नजर आ रहा है। निर्माण को देखा जाए तो राजनीति स्पष्ट नजर आ जाएगी। जो व्यक्ति राजनीतिक सत्ताधारी पार्टी से संबंध रखता है तो उसके मकान के सामने 10 से 15 फुट छोड़ते हुए नाले को मोड़ दिया गया है। और जो व्यक्ति राजनीति से संबंध नहीं रखते हैं उन लोगों के मकानों के सामने नाला निर्माण कर्ताओं के द्वारा शासन के सभी नियमों का पालन करते हुए नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन राजनीतिक वर्चस्व रखने वाले व्यक्तियों के मकान के सामने शासन के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है।
गुणवत्ता विहीन किया जा रहा है नाले का निर्माण कार्य
अगर कुछ जानकारों की माने तो इंदरगढ़ नगर मै चल रहा नाला निर्माण कार्य गुणवत्ता बिहीन कार्य किया जा रहा है। क्योंकि एस्टीमेट के हिसाब से कोई भी मैटेरियल नहीं डाला जा रहा है यदि उच्च स्तरीय अधिकारी नाला निर्माण को अपने संज्ञान में लेते हुए जांच करते हैं तो सारा मामला उजागर हो जाएगा
नगर की सुंदरता पर ग्रहण का कार्य करेगा नाला निर्माण ?
किसी भी नगर की सुंदरता की शुरुआत नालों से ही होती है क्योंकि नगर में जब नाला निर्माण के समय ज्यादा न मोड़ा जाए। शासकीय स्टीमेट के अनुसार (सीधा) नाला निर्माण किया जाता है तो बाद में रोड़ों के निर्माण के समय रोडो में सुगमता एवं सुंदरता दिखाई देती है, जिससे नगर भी सुंदर दिखाई देने लगता है। लेकिन जिस नगर में नाला निर्माण के समय नाले को ही चंद कदमों की दूरियों पर बार-बार मोड़ा जाए तो फिर रोड और नगर की सुंदरता कैसे बढ़ेगी
वार्ड के पार्षद को नहीं है पता, नगर परिषद द्वारा पार्षद को नहीं दी गई है नाला निर्माण की सूचना
नगर परिषद इंदरगढ़ में नाला निर्माण कार्य को लेकर नियमों को कैसे ताक पर रखा जा रहा है इस बात अंदाजा तो इसी से लगाया जा सकता है कि उक्त निर्माण कार्य की सूचना ठेकेदार या नगर परिषद के द्वारा पार्षद महोदय को भी नहीं दी गई। जब हमारे संवाददाता के द्वारा वार्ड के पार्षद महोदय से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमें इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है
CMO ने दिया गोलमोल जवाब
नाला निर्माण की जानकारी के संदर्भ में जब हमारे इंदरगढ़ संवाददाता कामरेड रहमत खान जी के द्वारा मुख्य नगर परिषद अधिकारी महोदय को अवगत कराते हुए पूछा गया कि श्रीमान नाला निर्माण में इतनी मोड़े की जा रही है इसका क्या कारण है? एवं आप निर्माण के संबंध में क्या कहोगे, तो श्रीमान शायद राजनीतिक दबाव के कारण सही बात करने से बचते नजर आए। उनके द्वारा कोई भी शब्द ऐसा नहीं कहा गया जिससे नगर की जनता संतुष्ट हो, कि मैं नाला निर्माण की जांच कर आऊंगा या फिर नाली निर्माण में ज्यादा मोड़ होना ठीक नहीं है, आखिर क्यों। क्या नगर परिषद इंदरगढ़ मैं राजनीति इतनी हावी है
यह भी पढ़ें
पूर्व सरपंच सचिव का कारनामा बगैर गड्डी के शौचालय के निकाले लाखों रुपए
इंदरगढ़ वार्ड 14 की आंगनबाड़ी के चारों तरफ भरा रहता है गंदा पानी, प्रशासन अनजान