Sun. Dec 1st, 2024

एफआईआर दर्ज न करने तक धरना देने पर अड़े ओबीसी नेता, दो घण्टे के धरने के बाद मुकदमा कायम होने के उपरांत धरना हुआ समाप्त

ओबीसी महासभा का एक एक कार्यकर्ता अन्याय व उत्पीड़न के विरोध के लिए दृढ़ संकल्पित – रूपेश सिंह यादव

असवार पुलिस की कार्यवाही पक्षपातपूर्ण -केशव सिंह यादव

असवार-लहार क्षेत्र के असवार थाने का ओबीसी महासभा द्वारा घेराव कर बिरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें ओबीसी समाज के बड़े दिग्गज नेता ओबीसी महासभा के कार्य.राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश सिंह यादव,वरिष्ठ नेता लाखन सिंह यादव,केशव सिंह यादव,ओबीसी महासभा के प्रदेश प्रधान महासचिव योगेन्द्र सिंह बघेल,जिला अध्यक्ष देवेंन्द्र सिंह कुशवाह एड.,संभागीय मंत्री सोनू राणा, संभागीय मंत्री पंकज पाल पीपी भैया,जिला सचिव मंगल सिंह बघेल,माधव सिंह यादव पार्षद,रामगोपाल यादव सहित ओबीसी समाज के सैकड़ो लोगो की संख्या मे सर्वप्रथम नगर के प्रमुख मार्गों में रैली निकालकर व असवार थाने का घेराव किया जिसमे फरयादी विकास यादव व शिवम यादव के आवेदन पर एफआईआर कराने की मांग को लेकर जबरदस्त तरीके से लामबंद होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

धरने को सम्बोधित करते हुए रूपेश सिंह यादव ने कहा कि पुलिस पक्षपात पूर्ण कार्यवाही कर रही है एक पक्ष पर रिपोर्ट ली जाती है व दूसरे पक्ष को थाना परिसर में ही पुलिस के सामने पीटा जाता है उस पर कोई कार्यवाही न होना इस बात को प्रामाणिक करता है कि पुलिस दबाब में काम रही है। ओबीसी महासभा का संपूर्ण नेतत्व किसी भी प्रकार के उत्पीड़न व अन्याय को किसी भी कीमत पर सहन नही करेगा। इसके लिए हम और हमारे एक एक कार्यकर्ता सड़क से लेकर जेल को भरने के लिए तैयार है हम सब लोग किसी भी वर्ग के साथ भेदभाव का विरोध करते है सबके साथ कानूनी प्रक्रिया एक समान होना चाहिए।

 गोरतलब है विवाद की रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी वीडियो हो रहे थे जिसमे कंडेक्टर विकाश यादव इंगुई को दी जान से मरने की धमकी औऱ थानेदार के खिलाफ भी अभद्र शब्दो का इस्तेमाल किया थाना परिसर में थानेदार सामने विकाश के भतीजे को बुरी तरह पीटा विकाश यादव पर ही एफआईआर हो गई लेकिन विरोधियों के किसी सदस्य पर आवेदन पर कोई कार्यवाही नही की गई थी दो घण्टे थाने पर धरने के उपरांत मामले में मुकदमा कायम होने की मांग पूर्ण होने पर धरना समाप्त हुआ।

यह भी पढ़ें:-

👉 आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए युवक-युवतियां

 

👉 पति पत्नी ने की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरस

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *