किसान ने इंदरगढ़ पशु चिकित्सक पर लगाए रिश्वत लेने का आरोप
किसान पस्त,अधिकारी मस्त,
इंदरगढ़ 22 जुलाई 21 ।जानकारी के अनुसार किसान पंचू पाल निवासी ईटा रोरा ने इंदरगढ़ में पदस्थ पशु चिकित्सक विजय शर्मा पर 10,000 रिश्वत लेने के बाद भी भैंस के बीमा क्लेम की रकम 50000 में से आधी रकम डॉक्टर के मांगने पर भड़का किसान ने कहा की मैंने आपको पहले ₹10000 को दे दिया है उसके बाद आपको आधी रकम और देना पड़ेगी फिर मुझे बचेगा ही क्या इस बात को लेकर किसान की पशु चिकित्सक के साथ वार्तालाप हुई तो पशु चिकित्सालय बेज्जती करके भगाया तब जाकर किसान पंचू पाल ने और कहा कि आज से आठ महीने पहले से मुझे परेशान किया जा रहा है जिसका मेरे पास सबूत भी है मीडिया को अपनी फरियाद सुनाई जब हमारे संवाददाता ने डॉ विजय शर्मा से इस संबंध में बातचीत करना चाहिए तो उन्होंने 6 महीने पहले फोटो और जानकारी विभाग को भेज दी गई है इसके बाद भी आज दिनांक तक किसान पंचू पाल अपनी भैंस के बीमे की रकम नहीं मिल पाई है