ग्रामीणों से बिजनेस के नाम पर ठगों ने ऐंठ लिए पैसे,लालच में आकर जमीन जेवरात गिरवी रखकर दिए थे रुपए
रोन/भिण्ड 07 अक्टूबर। बिजनेस के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. सैकड़ों लोगों को इस जाल में फंसाया गया,इस मामले में पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. यह मामला मछंड चौकी और रौन थाना क्षेत्र का है,जानकारी के अनुसार सौरभ राजावत, रवि दीक्षित, महेंद्र राठौर व दो अन्य लोगों ने ग्रामीणों से कहा कि हमारे कई बिजनेस चल रहे हैं. जिसमें हमें पैसों की आवश्यकता है. हम आपको 5 से 30 परसेंट का ब्याज देंगे. ग्रामीणों ने ब्याज के लालच में आकर और सैकड़ों लोगों ने 5 से 6 करोड़ रुपए की दी राशि लगभग 1 साल से सौरभ राजावत और उनके कई अन्य साथियों से लेनदेन कर रहे थे. उन्होंने अपने क्षेत्र में छवि अच्छी बनाई थी. जिसको देखकर ग्रामीणों ने सोना-चांदी और पशुओं को बेचकर घर- जमीन जायदाद गिरवी रखकर सौरभ को पैसे दिए लगभग दो माह से सौरभ सिंह राजावत क्षेत्र में नजर नहीं आ रहा था, न ही ग्रामीणों का समय पर ब्याज पहुंचा रहा था. इसके अलवा वह कॉल भी रिसीव नहीं कर रहा था. जिसके बाद ग्रामीण लगातार 10 दिनों से सौरभ और उसकी टीम को ढूंढने में लगे हुए थे. लेकिन उनकी कुछ पता नहीं चला. इसके बाद थानों में आवेदन दिए गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गिरोह को धर दबोचा
यह भी पड़े:-
अगर कुछ विश्वासनीय सूत्रों की माने तो रोन क्षेत्र में अपराधियों को बचाने के लिए कुछ नेताओं के द्वारा पूर्ण कोशिश की जा रही है। जिससे ऐसा माना जा रहा है कि, कहीं ऐसा न हो कि रोन पुलिस के द्वारा राजनीतिक दबाव में आकर मुख्य अपराधियों का बचाव कर दिया जाए। और अगर ऐसा होता है तो फिर गरीब ग्रामीणों को न्याय कौन दिलवाएगा।
वही जब हमारे द्वारा रोन थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा जी से बात की गई तो उनके द्वारा गोलमोल जवाब देते हुए अपनी बात से पल्ला झाड़ दिया। जबकि ग्रामीणों के साथ की गई ठगी के मामले में एक आरोपी के परिजनों का कहना है कि रोन पुलिस के द्वारा हमारे व्यक्ति को तीन दिन से थाने में बैठाय हुए हैं न ही हमें मिलने दिया जा रहा है और न ही कोई कानूनी कार्रवाई (FIR दर्ज)की जा रही है।
अब देखना यह है कि उक्त ठगी के मामले में भिंड पुलिस प्रशासन द्वारा ठगी के पीड़ित व्यक्तियों के प्रति क्या न्याय किया जाता है या फिर ठगी करने वाले कुछ अपराधियों को राजनीतिक दबाव में अभय दान दे दिया जाएगा
इनका कहना:-
हमारे पास उक्त मामले में आवेदन आया है अभी हम इस मामले में कुछ नहीं कह सकते हैं
आशुतोष शर्मा
TI थाना रोन