भिंड दंदरौआ धाम में मंगलवार को भागवत कथा के दूसरे दिन भगदड़ मच गई भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई भगदड़ में लगभग 4 से 5 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घटना के बाद आसपास एरिया के मोबाइल नेटवर्क बंद कर दिए गए।
मंगलवार सुबह 9 बजे से दिव्य दरबार का आयोजन हुआ। दोपहर में भगदड़ मच गई। जिसमें मुरैना की रहने वाली कृष्णा देवी बंसल जिसकी उम्र 55 वर्ष की थी पर श्रद्धालु महिला भगदड़ के दौरान भीड़ में फंस गई महिला फसने से उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त उनका बेटा, दामाद और बेटी की सास भी साथ थी
मृतका के बेटे ने बताया कि घटना के वक्त हम सभी लोग मंदिर के घंटे के पास खड़े थे। इसी समय पीछे से धक्का लगा और मां नीचे गिर गईं। भीड़ उनके ऊपर से निकलती चली गईं। जैसे-तैसे मां को भीड़ के बीच से निकाला। पुलिस वालों से मदद मांगी।
हादसे के बाद कहीं मेडिकल की सुविधा नहीं मिली। पुलिस वालों ने एंबुलेंस को बुलवाया। एंबुलेंस आने में देरी हो गई। मां को एंबुलेंस में लेकर हम मौ सरकारी अस्पताल पहुंचे वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें