शिकायतकर्ताओं पर बनाया जा रहा है, शिकायतों को बंद करने के लिए दबाव
रेखा कुशवाह/दतिया
दतिया 09 नवंबर। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कितने ही प्रयास क्यों न कर ले, लेकिन उन्हीं के निचले स्तर पर बैठे प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सरकार के सारे मनसूवों पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे है। या फिर यूं कहें की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।
👉 मानसिक प्रताड़नाओं के चलते युवक ने की जीवन लीला समाप्त
आपको बता दे की शिवराज सरकार के द्वारा आम जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा 181 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया था जिससे आम जनता को काफी राहत महसूस हुई थी। क्योंकि प्रशासन में बैठे कुछ लापरवाह अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा जब समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में “181 हेल्पलाइन” नंबर पर फरियादी के द्वारा शिकायत दर्ज करवा दी जाती है। जिसको उच्च अधिकारियों के द्वारा अपने संज्ञान में लेते हुए उस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवा दिया जाता था। लेकिन मोहन सरकार में अधिकारी एवं कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो रही है वह जमकर सरकार के 181 हेल्पलाइन नंबर की शिकायतों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
👉 कुशवाहा समाज से अभद्र भाषा का प्रयोग करना, युवक को पड़ा महंगा
जब कोई पीड़ित के द्वारा समस्या का समाधान न होने पर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा दी जाती है तो उससे संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा फरियादी पर मानसिक दवाव बनाते हुए प्रताड़ित किया जाता है और कैसे भी करके शिकायत बंद करवा दी जाती है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जाता है। ऐसे ही मामले मध्य प्रदेश के दतिया जिले से निकाल कर सामने आ रहे हैं।
एक नजर सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज करवाई गई शिकायतों पर:-
पहला मामला:-
श्रीमती प्रेमवती कुशवाह पुत्री दशरथ कुशवाह निवासी जिगनिया तहसील इंदरगढ़ जिला दतिया के द्वारा ससुराल पक्ष के द्वारा मानसिक प्रताड़ित करते हुए दहेज की मांग किए जाने को लेकर संबंधित थाना इंदरगढ़ व महिला थाना दतिया में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई न होते हुए देख सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसको महिला थाना दतिया के द्वारा मानसिक तनाव देते हुए धोखे से सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत को बंद करवा दिया गया। जिसका सीएम हेल्पलाइन नंबर है 29399522 एवं 29356013
दूसरा मामला:-
हरजेन्द्र कुशवाह पुत्र राममिलन निवासी सेमरी तहसील सेवड़ा,जिला दतिया के द्वारा अपनी समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसको थाना थरेट के थाना प्रभारी के द्वारा पीड़ितों को मानसिक प्रताड़ित करते हुए शिकायत बंद करवाने का दबाव बनाया जा रहा है। जिसका सीएम हेल्पलाइन शिकायत क्रमांक 29388149 है
तीसरा मामला:-
पंजाब सिंह कुशवाह पुत्र विश्वनाथ सिंह कुशवाह निवासी ग्यारा तहसील सेवड़ा जिला दतिया के द्वारा, हल्का पटवारी की शिकायत अधिकारियों से की गई थी लेकिन शिकायतों पर कार्रवाई न होते हुए देख पंजाब सिंह के द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई गई। परंतु संबंधित अधिकारियों के द्वारा पंजाब सिंह कुशवाह को मानसिक तनाव देते हुए सीएम हेल्पलाइन बंद करवाने के लिए दवाव बनाया जा रहा है। जिसका सीएम हेल्पलाइन नंबर 28035552 है