नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की सर्जरी के कारण अगले कुछ माह तक खेल से दूर रहेंगे। अय्यर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पीठ में दर्द उभरा था जिसकी जांच में अब डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है।
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार अय्यर की सर्जरी लंदन या फिर भारत में बीसीसीआई के मार्गदर्शन में होगी। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मुंबई के डॉक्टर से तीसरी बैठक के बाद अय्यर को सर्जरी कराने की सलाह दी गई है। सर्जरी के बाद अय्यर को कम से कम पांच महीने खेल से दूर रहना होगा।
इसका मतलब है कि अय्यर अब आईपीएल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल नहीं खेल पायेंगे। इसके अलावा उनका विश्वकप में खेलना भी संदिग्ध बन गया है। अगर अय्यर विश्व कप के समय तक फिट होते हैं तो फिर भारतीय टीम में उन्हें शायद ही जगह मिल पाये। भारतीय टीम इस समय अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है।
बुमराह पीठ की तकलीफों के कारण लंबे समय से बाहर हैं। वहीं भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार हादसे के बाद से ही खेल से दूर हैं। ऐसे में अब अय्यर के बाहर होने से टीम की परेशानियां और बढ़ गयी हैं। अय्यर के बाहर होने से आईपीएल में उनकी टीम केकेआर की मुश्किलें भी बढ़ जाएंगी। अय्यर केकेआर के कप्तान भी हैं। अब अय्यर की जगह किसे केकेआर का नया कप्तान बनाया जाता है यह अभी देखना होगा।