Fri. Nov 22nd, 2024
जनपद सेवड़ा

जनपद सेवड़ापंचायत सचिव से परेशान सरपंच, आत्महत्या करने को मजबूर

पंचायत सचिव से परेशान सरपंच ने किया वीडियो वायरल, वीडियो में आत्मा हत्या करने तक की बात कही।

पंचायत सचिव ग्राम वासियों से योजनाओं के एवज में रिश्वत लेने के लिए सरपंच पर बना रहा था दबाव।

प्रदेश की ग्राम पंचायतें भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा विवादों में बनी रहती है जैसा कि आपको मीडिया के माध्यम से देखने को मिल जाता है, ज्यादातर भ्रष्टाचार सरपंच-सचिव की मिलीभगत से शासकीय राशि को हड़पने का सामने जाता है।

पंचायत सचिव

लेकिन दतिया जिले की जनपद सेवड़ा से ऐसा मामला निकल के सामने आ रहा है जिसमें ग्राम पंचायत की गरीब जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंचायत सचिव के द्वारा सरपंच पर रिश्वत दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन जब सरपंच के द्वारा ग्राम वासियों से योजनाओं के लाभ के एवज में रिश्वत लेने से मना कर दिया तो पंचायत सचिव अपनी दबंगई पर उतर आया और सरपंच को मानसिक परेशान करने लगासचिव निलंबन आदेश

आपको बता दें कि दतिया जिले की सेवड़ा जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रमगडा के नव नियुक्त सरपंच ने ग्राम पंचायत सचिव कोक सिंह परिहार से तंग आकर पहले दतिया कलेक्टर संजय कुमार जी को आवेदन देकर सचिव को तत्काल प्रभाव से हटाने की गुहार लगाई, जिसको दतिया कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। लेकिन इस के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ और सचिव कोक सिंह परिहार ने अपना राजनीतिज्ञ दव दवा दिखाया और इससे तंग आकर सरपंच आशाराम प्रजापति ने एक वायरल वीडियो के माध्यम से अपनी आत्मा हत्या तक करने की बात कही है कि अगर हमारे साथ कोई भी घटना होती है तो इसका जिम्मेदार सचिव कोक सिंह परिहार और पूर्व सरपंच संजय दुबे होंगे।

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत रमगढ़ा सरपंच आशाराम प्रजापति निहात ही गरीब परिवार से है।

इस पूरे मामले में सोचने वाली बात यह है कि एक ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा जिले के कलेक्टर महोदय के द्वारा जारी किए गए आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाता हुआ नजर आ रहा है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *