भारी बारिश से बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य
गोहद 14 सितंबर। भारी बारिश के चलते ग्राम पंचायत असोहना एवं ग्राम पंचायत अंधियारी कला मोहद्दीपुरा में असोहना के ताल का चैक डैम अधिक ऊँचा बना होने के कारण उस पर पानी नही निकल पाया इस कारण से ताल की पार टूटने से असोहना मोहद्दीपुरा अंधियारी कला मे जल स्तर अधिक हो गया है जिससे इन गांवो की फसलें पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है एवं इन गांवों में कई घरों में पानी भरने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है मोके की जांच करने को मोके पर अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य जी नगर पंचायत मौ के उपाध्यक्ष पंकज सिंह कुशवाह प्रभारी तहसीलदार उदय सिंह जाटव ने जांच की पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया जिसमें मोके पर पंचायत सरपंच अजब सिंह कुशवाह, सचिव जनवेद सिंह कुशवाह एवं हल्का पटवारी भी मोजूदद रहे| पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने गोहद के बाढ़ पीड़ित गाँव पहुच कर प्रसाशन को जांच करने को कहा