Fri. Nov 22nd, 2024

रिंकू ने हर छक्के को परिवार को समर्पित किया

अहमदाबाद  –  कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में पांच छक्के मारकर अपनी टीम को जीत दिलाने पर खुशी जतायी है। बेहद आम परिवार से आने वाले रिंकू ने हर छक्के को परिवार को समर्पित किया है।

रिंकू अलीगढ़ के एक आर्थिक रुप से बेहद कमजोर परिवार से आते है। उनके पिता घरों में गैस सिलेंडर की डिलेवरी करते हैं। परिवार को कर्ज से बाहर निकालने के लिए रिंकू उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी के तौर पर मिलने वाले वजीफे को भी बचाकर परिवार पर खर्च करते थे। इसके साथ ही उन्होंने घर में नौकर का काम भी किया है।

इस क्रिकेटर ने पिछले सत्र में भी 15 गेंद में 40 रन की तेज पारी पारी खेली थी पर अब वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये थे। रिंकू ने गुजरात के खिलाफ यादगार पारी खेलने के बाद कहा, ‘‘ मुझे भरोसा था कि मैं यह कर सकता हूँ। पिछले साल मैं लखनऊ में ऐसी ही स्थिति में था।

विश्वास तब भी था। मैं ज्यादा सोच नहीं रहा था बस एक के बाद एक शॉट लगाते चला गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया, मैं एक किसान परिवार से आता हूं। हर गेंद जो मैंने मैदान से बाहर मारी वह उन लोगों को समर्पित थी जिन्होंने मेरे लिए इतना बलिदान दिया।’’

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *