पीड़ित युवकों ने लहार एसडीओपी को दिया ज्ञापन
लहार 22 अक्टूबर। लहार अनुभाग के आलमपुर थाना प्रभारी द्वारा सड़क पर घूम रहे लोगों को जबरन पकड़कर थाने में बैठाने के मामले को लेकर पीड़ितों ने मंगलवार दोपहर लहार पहुंचकर एसपी के नाम लहार एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की,जानकारी के अनुसार आलमपुर थाना प्रभारी द्वारा बीती रात दस बजे सड़क पर घूम रहे चार लोगों को पकड़कर जबरन थाने में बिठा लिया और लगभग दो घण्टे से ज्यादा समय तक पुलिस थाने बैठाने के बाद उनको छोड़ दिया गया।
👉कलयुगी पुत्र ने जमीन हड़पकर माता पिता को किया बेदखल
लेकिन इस दौरान चारों पीड़ित थाना प्रभारी से अपनी गलती ही पूछते रहे,जिसके कारण उनको पकड़कर थाने लाया गया है,पीड़ित रोहित मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बीती सोमवार की रात लगभग दस बजे वह खाना खाकर घर के पास ही सड़क पर टहल रहा था,जहां घूमतेे हुये वह देभई तिराहे की तरफ चला गया|जहां सेवडा़ से वापिस आ रहे आशीष कौरव और सत्यम चौधरी को देखकर वह रुक गया,तभी वहां हार्वेस्टर का सामान लेने भगुआपुरा जा रहे भॉपर निवासी अरविन्द गुर्जर भी खड़े हो गये|हम चारों लोग बातचीत कर रहे थे तभी अचानक आलमपुर थाना प्रभारी अनीता मिश्रा पुलिस बल के साथ आयीं और हम चारों लोगों को बेइज्जत कर जबरन पकड़कर पुलिस थाने ले गयीं|जहां थाना प्रभारी द्वारा चारें लोगें के साथ जमकर अभद्रता की गयी एवं परिजनों और पूर्वजों को लेकर भी अपमानजनक बातें की गयीं
👉कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर सास,ससुर जेठ ने बहू के साथ की मारपीट
थाना प्रभारी द्वारा दो घण्टे से ज्यादा समय तक बिठाने के बाद रात लगभग साढ़े बारह बजे चारों लोगों को छोड़ दिया गया,प्रताड़ित आशीष कौरव के पिता राजेश कौरव वर्तमान में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष हैं वहीं रोहित मिश्रा बूथ प्रभारी हैं,इसकेे बाद मंगलवार दोपहर चारों पीड़ितों ने लहार पहुंचकर एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी अनीता मिश्रा पर कार्यवाही करने की मांग की है,इस मौके पर रोहित मिश्रा,आशीष कौरव,अरविन्द गुर्जर,सत्यम चौधरी,आनंद तिवारी, विक्रम राठौर,मनोज दीबोलिया मुख्य रूप से मौजूद रहे|
इनका कहना है:-
एसपी महोदय के नाम आवेदन आया है |मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जायॆगी।।
श्री प्रवीण त्रिपाठी
SDOP लहार