Sat. Mar 22nd, 2025

क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से यदि जनप्रतिनिधि बनते हैं तो क्षेत्रवासी नहीं रहेंगे शासकीय योजनाओं से वंचित

जिला पंचायत भिंड की वार्ड क्रमांक 11 (असवार) से सदस्य पद के उम्मीदवार “श्री अनुज उपाध्याय” ने मीडिया के माध्यम से कहा कि सभी क्षेत्र वासियों के आशीर्वाद से जनप्रतिनिधि बनने बाद क्षेत्र की जनता के लिए जो सेवा कार्य करने है वो इस प्रकार है…..
1 उत्तम शिक्षा की व्यवस्था…
घर के अंतिम व्यक्ति तक किसी भी वर्ग का निशुल्क और उत्तम शिक्षा की व्यवस्था अपनी ग्रह पंचायत मे ही 
साथ ही कंपटीशन की तैयारी के लिए जो बच्चे इक्षुक हो उनको गांव में ही ऑफलाइन और ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था
2 प्रत्येक पंचायत में एक पुस्तकालय की व्यवस्था 
3 जहां भी जिस पंचायत में स्वस्थ केंद्र है वहा पर अच्छे डॉक्टर और उत्तम इलाज की व्यवस्था
4 क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति जिसके पास रहने के लिए घर नही उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास की व्यवस्था अब हर व्यक्ति के पास खुद का घर होगा
5 प्रत्येक घर के लिए शौचालय की व्यवस्था अब घर की माता बहने बाहर नहीं जाएंगी 
6 गौ माता के लिए सरकारी गौ शाला की व्यवस्था प्रत्येक पंचायत में  इसे सर्वप्रथम योजना में लाएंगे जिससे हमारे किसान भाई की मेहनत का फल उन्हें मिल सके
7 प्रत्येक ग्राम पंचायत में सड़कों की उत्तम व्यवस्था 
 गांव के मुख्य मार्गों को नई सड़कों से जोड़ा जाएगा
8 स्वच्छता के लिए युद्ध स्तर पर कार्य योजना
प्रत्येक पंचायत में कचड़ा उठबाने झाड़ू लगाने के लिए पंचायत से कर्मचारी की व्यवस्था
9 किसानों के लिए जो सरकारी योजना चल रही है उनको प्रत्येक किसान तक पहुंचाना 
10 सिंचाई के लिए समय पर पानी दिलवाने की व्यवस्था
11 जहां भी जिस गांव पंचायत में मेले लगते है उनका जीर्णोद्धार करवाना
जिससे रोजगार का सृजन होगा व्यापार बढ़ेगा
12 क्षेत्र में लघु उद्योग की व्यवस्था करेंगे जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा
13 स्वा सहायता को आधुनिक कार्यशैली से जोड़ कर गांव में छोटे रोजगार का सृजन करेंगे
सिलाई, कढ़ाई, बुनाई,चिप्स,पनी की टिक्की, आदि
14 प्रत्येक पंचायत में एक छोटे से बाजार की व्यवस्था जिसमे सब्जी की दुकान किराना की दुकान,मिठाई की दुकान, नाई की दुकान, फर्नीचर की दुकान,मिट्टी के बर्तन की दुकान, मूची की दुकान आदि एक छोटा सा बाजार पंचायत में ही व्यवस्थित करेंगे
15 शासन की प्रत्येक योजन को घर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना
16 वृक्षारोपण कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर प्रथम प्रयास में करेंगे
17 गांव में पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाएंगे 
गांव के प्रत्येक मंदिर में पुजारी की व्यवस्था और उनकी जीवन यापका के लिए उत्तम व्यवस्था करबायेंगे
18 गांव के प्रत्येक व्यक्ति से सीधा जुड़ाव रहेगा हर समय
19 नशा मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए अधिक प्रयास करेंगे
20 युवाओं के लिए राजनीति के लिए प्रेरित करेंगे जिससे आने वाले समय में पड़े लिखे लोग देश का नेतृत्व करेंगे जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है
21 प्रतिनिधि बनने के बाद सर्व प्रथम जिला पंचायत में वार्ड क्रमांक 11 असवार के लिए उद्योग लगवाने का प्रस्ताव रखेंगे और उसको अमल करवाने तक प्रयासरत्न रहेंगे।
 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *