Tue. Mar 18th, 2025

पत्नी के इलाज के लिये सीएम से गुहार लगाने आये वृद्ध की सड़क हादसे मे मौत

पत्नी के इलाज के लिये सीएम से गुहार लगाने आये वृद्ध की सड़क हादसे मे मौत
पत्नी के इलाज के लिये सीएम से गुहार लगाने आये वृद्ध की सड़क हादसे मे मौत

भोपाल – शहर के नजदीक ईटंखेड़ी थाना इलाके मे तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान सात दिन बाद मौत हो गई। मृतक अपनी पत्नी के इलाज में मदद पाने के लिये सीएम से गुहार लगाने आये थे। पुलिस के अनुसार 60 वर्षीय श्यामलाल अहिरवार अंबा नगर गंजबासौदा में रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी गोपी बाई बेटा महेश बेटी लीला बाई, सुशीला बाई और लक्ष्मी हैं।

 पत्नी के इलाज के लिये सीएम से गुहार लगाने आये वृद्ध की सड़क हादसे मे मौत

गंभीर बीमारी की चपेट मे आकर उनकी पत्नि की ऑखो की रोशनी लगभग जा चुकी है, वह पत्नी की आंखों का ऑपरेशन कराना चाहते थे। इलाज के खर्चे के लिये वह मुख्यमंत्री अनुदान योजना से मदद लेना चाहते थे। सात दिन पहले पत्नी को साथ लेकर बस से भोपाल आ रहे थे। ईटखेड़ी में बस यात्रियों के जलपान के लिए रुकी थी।

श्यामलाल जैसै ही बस से उतरे तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे मे वो गंभीर रुप से घायल हो गये थे, जिन्हे उपचार के लिये पहले निजी हॉस्पिटल फिर हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार बीती रात उन्होने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। मर्ग कायम कर पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *