Sat. Jun 14th, 2025

“पिछड़ा वर्ग” आरक्षण को लेकर, लहार SDM को ज्ञापन सौंपा

“पिछड़ा वर्ग” आरक्षण को लेकर, लहार SDM को ज्ञापन सौंपा 
लहार। विधानसभा में युवा मोर्यवशी स्वाभिमान समिति के आव्हान पर आज ओ बी सी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर एवं अन्य मांगों लेकरओ बी सी समाज द्वरा लहार के एस डी एम महोदय आर ए प्रजापति  को ज्ञापन दिया गया,ज्ञापन  में मुख्य रूप से ओबीसी वर्ग को 27:/:आरक्षण पर mp high court द्वरा  लगाई रोक पर नया क़ानून बना कर आरक्षण दिए जाने , नीट में 27 प्रतिशत आरक्षण किये जाने, की बात कही गयी, ओ बी सी जन संघर्ष समिति द्वरा,मिहोना और रौन  में भी ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने वालो मे कंनछेदी लाल 
बघेल एडवोकेट ,शिवचरण कुशवाह वरिष्ठ समाजसेवी, नाथूराम कुशवाह एडवोकेट, गोपीलाल कुशवाह एडवोकेट, बाबूलाल कुशवाहा एडवोकेट, श्याम सिंह कुशवाह वरिष्ठ समाज सेवी, ,नरेशसिंह बघेल,एडवोकेट,जितेन्द्र जारतोलिया,रामकुमार शिवहरे,  ,,,अखलेश कुशवाह (जिला सचिव मोर्यवशी समिति),धर्मेन्द्र कुशवाह,विधानसभा अध्य्क्ष लहार युवा मोर्यवशी समिति,सुरेश कुशवाह, ज्ञान सिंह कुशवाह,राहुल सकोरिया नगर अध्य्क्ष मोर्यवशी समिति, आनंद शिवहरे,एडवोकेट देवेंद्र जितेंद्र जरतौलिया एडवोकेट, महावीर सिंह ,अखण्डप्रताप सिंह कुशवाह एडवोकेट, रविंद्र कुशवाह, सुनील कुशवाह, आदि लोग शामिल रहे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *