दतिया/सेवढा 03 सितंबर 21। सेवढा मंडल में हम सब के लोकप्रिय नेता गरीबों के मसीहा जनता के लिए दिन रात मेहनत काम करने वाले सुरेंद्र बुधौलिया भाजपा जिला अध्यक्ष दतिया नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से सिंध नदी बाढ़ से प्रभावित हुए गांव ढिमरपुरा में ग्रामीणों को महिलाओं को उन परिवारों को जिनके घर में राशन पानी की परेशानी थी उन्हें हमारे नेता पिडित परिवारों को राशन वितरण करने पैदल चलकर उनके गांव पहुंचे जिलाअध्यक्ष के नेतृत्व में मडल अधयक्ष की देखरेख में खाद्यान्न वितरण करवाया
और उन गरीब परिवारों से रूबरू हुए मुलाकात की और उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और कहा हर परिवार के लिए मैं हमेशा मदद के लिए तैयार रहूंगा शासन प्रशासन पूरी मदद कर रहा है एवं भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष महामंत्री वरिष्ठ ग्रामीणों की मदद करते रहेंगे साथ में उपस्थित समस्त सुरेंद्र सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष सेवढा, हरकिशन कुशवाहा मंडल महामंत्री इंदरगढ़, अमित पाठक मंडल महामंत्री गजेंद्र जाटव मंडल महामंत्री अनिल शर्मा अखिलेश मुद्गल नीरू चौहान अभिषेक कृष्णपाल चंदेल गोधन केवट भाजपा मंडल पदाधिकारी वरिष्ठ श्रेष्ठ युवा जन उपस्थित रहे
भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद