Tue. Mar 18th, 2025

मन की बात का सौवा एपिसोड होगा यादगार भाजपा ने की व्यापकर स्तर पर तैयारियाँ

मन की बात का सौवा एपिसोड होगा यादगार भाजपा ने की व्यापकर स्तर पर तैयारियाँ
मन की बात का सौवा एपिसोड होगा यादगार भाजपा ने की व्यापकर स्तर पर तैयारियाँ

रायपुर:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हर माह आखरी रविवार को रेडियो के माध्यम से देश के अलग अलग क्षेत्रो में उत्कृष्ठ योगदान देने वाले लोगो से मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से जनता से सीधा संवाद करते हैं रेडियो में मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने वाला हैं.

मन की बात का सौवा एपिसोड होगा यादगार भाजपा ने की व्यापकर स्तर पर तैयारियाँ
मन की बात का सौवा एपिसोड होगा यादगार भाजपा ने की व्यापकर स्तर पर तैयारियाँ

30 अप्रैल को 100वें एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा इस एपिसोड को खास बनाने के लिए काफी तैयारियां की जा रही है ।इसी कड़ी में भाजपा रायपुर जिला भी मन की बात के 100वें संस्करण के प्रसारण को यादगार और ऐतिहासिक बनाने हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियाँ पूरी कर ली है ।

भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक विधानसभा में 100 स्थानों पर करने जा रही है ।

भाजपा की योजनानुसार शहर के अधिकांश बूथ में भाजपा के सभी वरिष्ठ नेतागण पहुँचेंगे और स्थानीय नागरिकों के साथ मन की बात सुनेंगे जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के अनुसार चूँकि यह 100वाँ संस्करण होगा इसलिए हर बूथ पर बूथ में निवासरत 100 प्रबुद्ध नागरिकों को ससम्मान निमंत्रित करने की योजना है

रायपुर शहर जिला भाजपा चारो विधानसभाओ में 600 बूथों पर प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम सुनने की योजना है मोदी जी मन की बात देश के आम नागरिकों के लिए शुरू की थी

तो बूथ में निवासरत जितने नागरिक इसमे शामिल होंगे उतना ही कार्यक्रम की सार्थकता होगी ।

मन की बात के जिला प्रभारी हरीश ठाकुर और सत्यम दुवा ने बताया कि
कल मन की बात कार्यक्रम में रायपुर शहर जिला के विभिन्न मंडलों में प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी एवं नेता अलग अलग मंडलों में उपस्थित रह कर नागरिकों के साथ मन की बात सुनेंगे ।

जिसमे प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव बूथ नं 107 पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास शंकर नगर, सांसद सुनील सोनी बूथ नं. 268 लालपुर पार्षद रवि ध्रुव, पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल बूथ नं 203 भाठागांव लाखेनगर मंडल, पूर्व मंत्री

राजेश मूणत बूथ नं. 206 डी. डी. नगर मंडल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी बूथ क्रमांक 85 हनुमान मंदिर के पास शक्ति नगर, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद बूथ क्रमांक 62 महात्मा गाँधी वार्ड जयहिंद चौक, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन साहू

बस्ती अमलीडीह, पूर्व विधायक नंदकुमार साहू बजरंग मानस भवन अछोली बीरगांव, संजय श्रीवास्तव श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक जवाहर नगर मंडल, सच्चिदानंद उपासने, नरेश गुप्ता, अमित साहू, अमित चिमनानी, नालिनेश ठोकने, रजनीश

शुक्ला, अवधेश जैन, राजीव अग्रवाल, अशोक पाण्डेय, मोतीलाल साहू, दीपक म्हस्के, मीनल चौबे, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सुभाष तिवारी गुंजन प्रजापति केदारनाथ गुप्ता, चन्नी वर्मा, मोहन एंटी सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारी विभिन्न मंडलों में उपस्थित रहकर मन की बात जन के साथ सुनेंगे ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *