Sat. Mar 22nd, 2025

राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य

राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य
राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य

भोपाल:-राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए गए जिनमें हरदा के थाना कोतवाली के अंतर्गत एक कार और डंपर का एक्सीडेंट हो जाने से घायल हुए 03 व्यक्तियों को, डायल-112/100 सेवा ने जिला चिकित्सालय हरदा मे भर्ती करवाया।

 राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य
राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य

जिला हरदा के थाना कोतवाली के अंतर्गत जेल के पास एक कार और डंपर का एक्सीडेंट हो जाने से 03 व्यक्ति घायल हो गए थे।

पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 07-04-2023 को प्राप्त हुई ।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल हरदा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया ।

डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि जेल के पास कार और डंपर का एक्सीडेंट हो जाने से 03 घायल व्यक्तियों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय हरदा मे भर्ती करवाया ।

जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

रास्ता भटके 05 वर्षीय बालक को डायल-112/100 सेवा ने माँ से मिलाया
जिला भोपाल के थाना बागसेवनिया के अंतर्गत माधव बाल उद्यान के पास एक 05 वर्षीय एक बच्चा मिला था जो घर का रास्ता भटक गया था।

पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 07-04-2023 को प्राप्त हुई ।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल भोपाल जिले के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 05 वर्षीय बच्चे को संरक्षण मे लिया।

बच्चे को साथ लेकर आसपास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर बच्चे की माँ मिली। जिन्हे बच्चे द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत माँ के सुपुर्द किया। बच्चा माँ के साथ रिश्तेदारी मे आया हुआ था जो दुकान पर गया था लौटते समय रास्ता भटक गया।

महिला ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-112/100 सेवा ने उपचार हेतु तत्काल पहुँचाया अस्पताल
जिला शहडोल के थाना जयसिंह नगर के अंतर्गत एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था।

पीड़ित महिला बेहोशी की हालत मे थी तथा उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता हेतु इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 07-04-2023 को पर प्राप्त हुई ।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया ।

डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाली महिला को डायल-112/100 स्टाफ ने परिजन के साथ एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर जयसिंह नगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।

जहाँ पीड़ित महिला का उपचार किया जा रहा है ,अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

डायल-112/100 सेवा की मानवीय पहल , बीमार व्यक्ति को पहुँचाया अस्पताल
थाना मोघट रोड के अंतर्गत 50 वर्षीय व्यक्ति को सूचना पर जिला चिकित्सालय खंडवा मे भर्ती करवाया
जिला खंडवा के थाना मोघट रोड के अंतर्गत जनता स्कूल के पास एक 50 वर्षीय व्यक्ति बीमार था तथा वह चल नहीं पा रहा था।

उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाने हेतु पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 06-04-2023 को शाम 06 बजे प्राप्त हुई ।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल खंडवा जिले के मोघट रोड थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया ।

डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 50 वर्षीय व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो गया था ,जिसे तत्काल डायल-112/100 स्टाफ ने एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय खंडवा में भर्ती कराया गया ।

जहाँ पीड़ित व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *