Fri. Apr 25th, 2025

                       प्रियंका ओझा/रौन

रौन 08 मार्च। लहार अनुभाग में आने वाले रौन थाना क्षेत्र के ग्राम मछण्ड में चोरी की खबरें आना अब लगभग आम बात हो चुकी है, यहाँ चोर आए दिन बड़ी बड़ी चोरियों को अंजाम दे रहें है, न ही उनको पुलिस का भय रहा और न ही पकडे जाने की आशंका। और सबसे आश्चर्यजनक व हास्यास्पद बात यह है कि यहाँ चोर इतने निर्भीक और कॉन्फिडेंट है कि जिस घर में चोरी करते है उसी घर की छत पर लेट्रिन (पॉटी) भी करके जाते हैं

👉रजिस्टार को प्राइवेट लड़को के द्वारा वसूली के मामले में किया गया था निलंबित

जानकारी के अनुसार फरियादी ज्ञानसिंह पुत्र सेवाराम बघेल के अनुसार उनके घर से चार सोने के ॐ, कानो के बाला, सोने की चूड़ियाँ, नाक का फूल, मंगलसूत्र, चांदी के पायल, कमर के गुच्छे समेत पचास हजार नक़दी चोरी हुए तथा राधेश्याम पुत्र सेवाराम बघेल के घर से चांदी के सात जोड़े बिछुआ, सोने के 4 ॐ, दो नाक के फूल, मंगलसूत्र व पांच हजार रूपए चोरी हुए।

👉भिण्ड-ग्वालियर हाईवे: सिक्स लेन न बनने की कीमत,233 मौतें, 644 घायल

साथ ही उसी मोहल्ले में हाक़िम सिंह पुत्र काशी प्रसाद बघेल के यहाँ भी चोरी हुई है। 

    सूचना मिलते ही मछण्ड चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात कर चोरों को जल्द पकड़ने की बात कही।

यह भी पढ़ें:-

👉अपने क्षेत्र की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब जरूर करें

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां पर क्लिक करें

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *