भिंड। लहार थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरपुरा में आज बिधुत बिभाग का लाइन मेंन रोहित शर्मा निबासी ग्राम रूरी ग्रामीणों की शिकायत पर लाइट सुधारने ग्राम सुंदरपुरा गया हुआ था और वहां लाइट सुधार रहा था तभी वहां गाओं का ही एक ग्रामीण अखलेश चौरसिया वहां आ गया और लाइन मेन से ये बोलकर बिबाद करने लगा कि आपने मेरे ट्युव वेल की लाइट क्यो काटी तो इस पर लाइन मेंन बोला कि लाइन में कहीं फाल्ट तो उसी के चलते लाइट बन्द है जल्द ही लाइट सही हो जाएगी इस बात पर अखलेश लाइन मेन की गाली गलौज करने लगा जिसका बिरोध लाइन मेंन ने किया तो अखलेश चौरसिया ने उसकी डंडों एवम लात घूंसों से उसकी मारपीट कर दी जिसकी शिकायत लाइन मेन ने अपने अधिकारियों से की तब जाकर अधिकारियों ने लहार थाने पहुँचकर लाइन मेन के साथ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करबाया