शिव सिंह कुशवाह
9399799677
ग्वालियर 2 फरवरी21। मध्य प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन चिटफंडयों के खिलाफ कार्रवाई के संदर्भ में कितनी भी वाह वाई लूट ले लेकिन जिला प्रशासन के सारे वादे एवं कार्रवाइयों की तब पोल खुल जाती है जब कोई चिटफंड कंपनी या साख सहकारी संस्था आम जनता को चुना लगा कर भाग जाती है। मध्य प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को “चंबल आचरण” के द्वारा कई बार संज्ञान मै लाया गया है कि कुछ चिटफंडियों ने अपना रास्ता बदल कर सहकारिता विभाग का सहारा लिया हुआ है, सहकारिता विभाग से सहकारी संस्थाओं का पंजीयन कराकर अवैध रूप से चिटफंड का कारोवार धड़ल्ले से कर रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन एवं सहकारिता विभाग की कुंभकरणी नींद के चलते साख सहकारी संस्था संचालित करने वाले लोग आम जनता को चूना लगाकर गुम हो जाते हैं और सहकारिता विभाग ग्वालियर हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है।
आपको बता दें कि गीता शर्मा पत्नी अशोक शर्मा के द्वारा विगत दो माह पूर्व दिए गए आवेदन में बताया गया है कि साईं सिटीजन साख सहकारी समिति मर्यादित डबरा के संचालक जगमोहन केवट, बलराम केवट आदि के द्वारा हमसे आर. डी. एफ. डी. के रूप में रुपए जमा कराया गया था जिसकी संस्था के द्वारा मुझ प्रार्थी को पासबुक एवं कुछ रसीदें भी दी गई थी समय पूर्ण हो जाने पर जब प्रार्थी के द्वारा जमा धन की मांग की गई तो संस्था संचालकों द्वारा जमा धन वापस करने से मना कर दिया जिसकी शिकायत प्रार्थिनी के द्वारा सहकारिता विभाग ग्वालियर के समक्ष की गई। लेकिन आज दिनांक तक विभाग के द्वारा मुझ प्रार्थी को न्याय ना दिलाते हुए हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है