Mon. Mar 17th, 2025

सिविल हॉस्पिटल हजीरा में शाम की ओपीडी में नहीं बैठे मिले सीएमएचओ को चिकित्सक, होगी कार्यवाही

 
ग्वालियर।शाम की ओपीडी में डॉक्टरों के नहीं बैठने की शिकायतें मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल हजीरा का औचक निरीक्षण किया, वे सिविल अस्पताल हजीरा में 5:45 को शाम को पहुंचे वहां उन्हें डॉ.आनन्द रावत शिशु रोग विशेषज्ञ अनुपस्थित मिले उनकी जगह डॉ. विकास द्विवेदी इमरजेंसी ड्यूटी में बच्चों की ओपीडी में इलाज कर रहे थे। डॉ. हरि सिंह कुशवाह, डॉ शिवेंद्र राजपूत, डॉ राजेश सिंह ओपीडी में मरीजों का इलाज करते मिले, वहीं डॉ. समीर गोखले, डॉ जगदीश मंसोरिया , डॉ नरेन्द्र जैन, डॉ. प्रतीक राय अनुपस्थित मिले , वही डॉ प्रशांत नायक छुट्टी पर थे। 
डॉ बिन्दु सिंहल ओन काल ड्यूटी पर थीं, डॉ मनीष शर्मा ने हजीरा अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी वार्ड में जा कर जानकारी ली तो पता चला कि मरीज राजाबेटी की बाहर से जांचें कराई गई हैं जबकि सभी जांचें निःशुल्क हैं  एवं अस्पताल में ही की जाती है इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति की एवं सभी मरीजों की जांचें अस्पताल में ही कराई जाने के निर्देश दिए, साथ ही अस्पताल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क जांच का बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए, इसके बाद वे चिल्ड्रन वार्ड पहुंचे वहां उन्होंने भर्ती दिव्यांश उम्र 1 साल के माता पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके बच्चे के दिल में छेद है इस पर डॉ. शर्मा ने बताया कि आपके बच्चे का इलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हो जाएगा और कोई पैसा भी नहीं लगेगा इस पर बच्चे के परिवार जनों ने उनको आभार व्यक्त किया,साथ ही उन्होंने भर्ती मरीजों के सेम्पल बेड पर ही लिए जाने के निर्देश उपस्थित स्टाफ को दिये। 
डॉ मनीष शर्मा ने निरीक्षण में अनुपस्थित मिले डॉक्टरों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *