ग्वालियर 27 फरवरी। ग्वालियर के तानसेन मकबरे पर पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा शेख मोहम्मद गौस ग्वालियरी का 476 वा गूसल सरीफ वा रोज दिनांक 26 फरवरी दिन बुधवार दोपहर दो बजे से नहान शुरू हुआ व 5 बजे के बाद सरकार का सन्दल औ गिलाफ और फातेया कहानी हुई जिसमें कि हिन्दु मुस्लमान सब सरिक हुए। सज्जादानशीन सैय्यद सबला हसन के द्वारा किया गया। अल्ल औलाद सज्जादानशीन सैय्यद सबला हसन आठवी पीढी है चादर पोसी के समय,सैय्यद सबला हसन के अलावा,रसीद खान,बल्लू शिवहरे,तयुब खान,दिलीप शाक्य,पप्पू खान,अमन बाथम,शबीर खान,दीपक परमार,हाशीम रज्जा,कान्हा पटेल,अमजद खान,भल्ला पटेल,आजाद खान,संजय शिवहरे,मुबारीक खान,फरीद खान आदि लोग मौजूद रहे
👉ग्रामीण क्षेत्रों में मुक्ति धाम के लिए रास्तों का अभाव, प्रशासन की उपेक्षा पर उठे सवाल
यह भी पढ़ें:-
आपको बता दे कि माननीय एसडीएम न्यायालय के आदेश अनुसार सैयद सबला हसन को सज्जाद नसीन नियुक्त किया गया इस मौके पर ग्वालियर थाना पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा
यह भी पढ़ें:-
👉अपने क्षेत्र की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब जरूर करें
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां पर क्लिक करे