हाईरिस्क महिलाओं से चर्चा की, आशाओं द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी हितग्राहियों से ली
ग्वालियर। कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को राज्य स्तर से उप संचालक (आशा कार्यक्रम) डॉ. शैलेश कुमार साकल्ले एवं राज्य सलाहकार सामुदायिक प्रक्रियाएं (शहरी स्वास्थ्य ) अभिषेक सिंघई ने मंगलवार को मोहना एवं पनिहार में एच.व्ही.एन.सी. और एच.व्ही.वाई.सी. को चेक की एवं आशाओं के द्वारा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को और बच्चों को क्या गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं।
👉असवार थाना प्रभारी की करवाई संदिग्ध,धारदार हथियार से जख्मी युवक की रिपोर्ट में लिखा मामूली चोटें
मौके पर उन्होंने धात्री महिलाओं से पूछा कि आपको आशा द्वारा क्या सेवा दी रही है एवं आपके नवजात शिशु की देखभाल करने आशा कितनी बार घर आई। उन्होंने आशाओं से मोहना एवं पनिहार में अपने सामने ही धात्री महिलाओं एवं नवजात शिशु की जांच कराई एवं आवश्यक सुझाव दिये , मोहना में स्कूल में जाकर बच्चों को आयरन गोली खिलाई जा रही है या नहीं बच्चों से पूछा तो उन्होंने कहा कि हर मंगलवार को हमें आयरन की गोली खिलाई जाती है।
👉वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर आर्मी जवान सहित महिलाओं की मारपीट का आरोप
उन्होंने आशाओं द्वारा प्रतिदिन किये गये कार्य की डायरी चेक की , भ्रमण के दौरान उनके साथ जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया एवं जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर श्री एम. एस.खान साथ थे, उसके बाद उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव एवं जिले के सभी बीसीएम ( जो आशाओं का कार्य देखते हैं ) के साथ बैठक की ।
यह भी पढ़ें:-
👉अवैध रूप से काटी जा रहीं गाड़ियां, पलक झपकते कबाड़ में तब्दील हो जाती है बाइक
👉भिण्ड स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही,अस्पताल से मिली गलत रिपोर्ट, डॉक्टर ने गंभीर बता किया ग्वालियर रैफर