Fri. May 16th, 2025

                         वीरेंद्र कुमार/मुरैना ब्यूरो 

कैलारस। दिनांक 15/ 5/ 2025 को सर्व समाज द्वारा क्षत्रिय समाज मंदिर पर बड़े बुजुर्ग एवं युवा साथी एकत्रित होकर कैलारस थाने में जाकर टीआई महोदय को ज्ञापन दिया कुछ दिन पूर्व हमारे भाइयों पर झूठी f.i.r करवा कर फसाया जा रहा है आज क्षत्रिय समाज एवं सर्व समाज एवं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश प्रभारी कुंवर जितेंद्र सिंह सिकरवार जी ने T.i वीरेश कुशवाहा से कहा कि इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच की जाए जो दोषी हो उस पर कार्रवाई की जाए T.i महोदय ने कहां है कि हम पूर्ण रूप से जांच करवाएंगेl प्रदेश प्रभारी का कहना है अगर निष्पक्ष जांच नहीं होती है तो हम फिर से अपने भाइयों के लिए से आंदोलन करेंगे इस आंदोलन मे मुख्य रूप से श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश प्रभारी कुंवर जितेंद्र सिंह सिकरवार किरार महासभा के अध्यक्ष हाकिम सिंह धाकड़

संभाग अध्यक्ष कु. सौरभ सिकरवार संभाग सचिव कु. धर्मेंद्र सिंह सिकरवार जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिकरवार ब्लॉक अध्यक्ष सबलगढ़ गोविंद जादौन अर्जुन सिकरवार पिंटू परमार कुलदीप सिकरवार पंकज जादौन अजय परमार वीरेंद्र धाकड़ प्रियांशु गोयनर विकास सिकरवार मनीष गोयल शिबू वर्मा गिर्राज वर्मा सुरेंद्र धाकड़ अजय सिकरवार अज्जू सिकरवार शिवम काना मुद्गल सर्व समाज के लोग उपस्थित करें।

यह भी पढ़ें:-

👉सबलगढ़ निकाय में भारी भ्रष्टाचार को लेकर एसडीएम को सौंपा शिकायती आवेदन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *