भान सिंह कुशवाह/लहार सवाददाता
लहार 29 अगस्त। लहर कृषि विभाग के वरिष्ठ ग्राम सेवक आसाराम शर्मा 28 अगस्त को सेवानिवृत्ति हो गए, शर्मा जी के विदाई समारोह में स्टाफ के कर्मचारियों सहित लहार अनुभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में उपस्थित विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्री शर्मा जी को उनकी सुनहरे भविष्य की कामना एवं शुभकामनाएं बधाई दी श्री शर्मा जी का सेवाकाल बहुत ही सराहनीय रहा। हम लोगों के लिए हमेशा यादगार रहेंगे हमेशा हंसमुख और सरल स्वभाव की और लगनशील अपने काम के प्रति गलत है उपस्थित अधिकारी अखिलेश कुमार शक प्रभारी एसडीओ लहार पर सौरभ सिंह राजपूत, विष्णु शर्मा, सौरभ सिंह राजपूत, राम अवतार सिंह परिहार, अनूप जाटव, लक्ष्मण सिंह सोलंकी, गंगावती लहरी, विकास पटेल, प्रदीप शर्मा भविष्य की कामना करने की बधाई और शुभकामनाएं दी इसी के साथ में का समापन हुआ