Fri. Nov 22nd, 2024

महाराजा भोज फाउंण्डेशन ने हिंदु नववर्ष का अभिनंदन किया

महाराजा भोज फाउंण्डेशन ने हिंदु नववर्ष का अभिनंदन किया
महाराजा भोज फाउंण्डेशन ने हिंदु नववर्ष का अभिनंदन किया

धार :- चैत्र शुक्ल प्रतिपदा , हिंदु नववर्ष का अभिनंदन हमारे पारंपरिक स्वरूप में प्रातः 6.30 बजे सुर्यदेव को सामुहिक अर्घ्य प्रदान करके धार के प्राचीन किले पर महाराजा भोज फाउंण्डेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम किया गया , जिसमें शहर के सभी वर्ग जिसमे प्रबुद्धजन , मातृशक्ति , विद्यार्थीयों आदी सभी ने बड़ी संख्या में भाग लिया, विगत 13 वर्षों से यह आयोजन संस्था द्वारा किया जा रहा है , जो अब नगर की एक परम्परा बन चुका है, संस्कृति संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के उद्देशय से आयोजित यह कार्यक्रम , तुलसी के पौधों के वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।

इस वर्ष कार्यक्रम की मुख्य अतिथि , सदस्य मध्य प्रदेश बाल अधिकार आयोग श्रीमति सोनम पुंजालाल जी निनामा , महु , विशेष अतिथी , श्री पुंजालाल जी निनामा , सलाहकार , जन नायक टंट्या भील शोध पिठ संस्थान म प्र शासन , प्रसिद्ध चिकित्सक श्री संदीप जी खटोड़ , धार के प्रसिद्ध समाज सेवी एवं व्यवसायी श्री धर्मेंद्र जी जोशी थे , श्रीमति सोनम जी निनामा ने अपने उद्बोधन में कहा की यह कार्यक्रम बहुत प्रेरक और अनुकरणीय है, प्रातः इतनी संख्या में सहपरिवार जनता का आना बहुत ही सुखद है यह कार्यक्रम अब परम्परा बन गया है और यही परम्परा हमारी आने वाली पिढ़ी को भी संस्कार देगी।

श्री पुंजालाल जी ने भी हिंदु नव वर्ष का महत्व बतलाया डॉ संदीप खटोड़ और श्री धर्मेंद्र जी जोशी ने भी सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की, स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष दीपक बिड़कर ने दिया।
अतिथीयों का स्वागत, कार्यक्रम संयोजिका श्री रजनी जी पंण्ड्या, सह संयोजिका श्रीमति भारती जी कराले , सुरेंद्र जी ठाकुर , और हरभजन सिंह जी डंक ने किया, आभार राजेश जी गुप्ता माना, वैदिक मंत्रों के साथ अर्घ्य प्रदान एवं पुजन पं निलेश जी व्यास ने सम्पन्न कराया , कार्यक्रम के आयोजन मे सर्व श्री दीपक श्रीवास्तव, तरूण जी गावड़े, दिक्षांत जी तराणेकर, कुलदीप जी सोलंकी संस्था के सभी सदस्यों की सक्रीय भुमिका रही।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *