शहर की सर्दी ने चार जनवरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुधवार को ग्वालियर का पारा 2.3 डिग्री दर्ज किया गया। इस साल जनवरी में तापमान बढ़कर 2.4 डिग्री हो गया। उधर, भिंड की रात दो दिन के अंतराल के बाद राज्य में सबसे ठंडी रही। यहां न्यूनतम पारा 1.4 रहा।
अगला नंबर था दतिया की रात का। स्थानीय मृदा विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट है कि तापमान 1.7 डिग्री था। मौसम विभाग के अनुसार भिंड, दतिया, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर में तीसरे दिन भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। अगले दो दिनों तक शीतलहर जारी रहने की संभावना है।
ईरान पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ; 21 तारीख से बादल छाए रहेंगे
ग्वालियर-चंबल संभाग में दो दिनों तक शीतलहर का असर जारी रहेगा। इस समय ईरान पश्चिमी विक्षोभ का केंद्र बना हुआ है। इसके चलते 21 जनवरी से पूरे क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे। जबकि 22 से 24 के बीच बूंदाबांदी हो सकती है। 25 जनवरी को कोहरा भी दिखना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़े :- जल संसाधन विभाग की लापरवाही व लोकनिर्माण विभाग की उदासहीनता का खमियाजा भुगत रहे राह
बिलासपुर सरपंच,सचिव का कारनामा, शौचालय बनवा दिए कागजों में