जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू
ग्वालियर । जिले के डबरा अनुविभाग में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पिछोर में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये 6वी कक्षा में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर प्रवेश परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं।
नवोदय विद्यालय पिछोर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो शैक्षणिक सत्र 2022-23 में पाँचवी कक्षा में अध्ययनरत हैं और उनकी आय एक मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य है वे नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन भरने के लिये पात्र होंगे।
यह भी पढ़ें:-
इंदरगढ़ में ओबीसी एससी एसटी वर्ग के द्वारा किया गया जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन
जिला पंचायत सदस्य रामकिंकर गुर्जर बने, दतिया कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष