पत्नी द्वारा प्रताड़ित युवक ने, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
पत्नी के द्वारा धोखाघडी से विवाह किये जाने के उपरांत झूठे केस में फंसाये की धमकी
ग्वालियर। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार कड़े से कड़ा कानून बनाने का काम कर रही है। जिससे देश की महिलाओं की सुरक्षा की जा सके। लेकिन कुछ महिलाओं के द्वारा उस कानून का दुरुपयोग भी किया जा रहा है, इस विषय पर भी हमारे देश के कानून बनाने वाले माननीयों को ध्यान देना चाहिए।
आपको बता दें कि दिनांक 29/01/23 को मीडिया के माध्यम से सौमित्र कुमार नामक युवक की माता जी के द्वारा प्रशासन से न्याय के लिए गुहार लगाई गई है एवं मीडिया के समक्ष पुलिस विभाग को दिए गए आवेदन भी प्रस्तुत किए गए पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि मेरा नाम सौमित्र कुमार है और आज इस प्रेस वार्ता द्वारा मेरे ऊपर हो रहे अन्याय का खुलासा आप लोगों के समक्ष कर रहा हूँ।
महोदय मेरे ऊपर मेरी पत्नी भावना तोमर के द्वारा धोखाधडी कर विवाह किया गया साथ ही तथ्य को भी छुपाये गये। जब मुझे विवाह उपरांत इन वातों का पता चला और मैने अपनी पत्नी भावना से पूछा कि तम पहले से शादीशुदा और एक बच्चे की मां हो तो तुमने मेरे साथ इस तरह की धोखाधडी क्यों कि तो वो आग बबूला हो गई और मुझसे कहा कि तुझे तो में जेल भिजवा दूंगी। नहीं तो मेरे को 5,00,000/- रूपये दे मेरी बहन मुरैना पुलिस में है और पुलिस भी हमारा ही साथ देगी। रूपये न देने के कारण इसने थाने में मेरे खिलाफ व मेरे बहन व जीजा एवं मां के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज करने की धमकी दे रही है। थाना प्रभारी महोदय को दिये आवेदन की कापी संलग्न है। साथ ही पूर्व पति को दिये गये तलाक व आर्य समाज से हुई शादी के बीच मात्र ढेड माह का अंतर है और पूर्व पति से भी 2 लाख रूपये तलाक के एवज में लिये हैं। मुरैना में पदस्थ इनकी बहन ममता तोमर (पुलिस आरक्षक मुरैना) के द्वारा भी ग्वालियर की भदौरिया फैमिली के साथ इसी प्रकार का प्रकरण किया गया था जिसमें ममता तोमर द्वारा लाखों रूपये व एक मकान लिया गया हैं। जो इस ओर इशारा करता है कि इन बहनों के द्वारा इसी तरह का धोखाधडी करने का काम किया जाता है। ये झूठे केश में फंसाने का डर दिखाकर लोगों को ब्लेक मेल करती है। मेरे साथ जो किया है वो तो आपके समाने है। मीडिया के माध्यम से मैं आग्रह करना चाहता हूँ कि जिस तरह मैं परेशान हो रहा हॅू कोई और इनकी धोखाधडी में नहीं फंसे ।
यह भी पढ़ें:-
सफेद दाग कुष्ठ रोग नहीं होता – स्पर्श कुष्ठ जरूरत अभियान 30 जनवरी से प्रारंभ
अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकारी कर्मचारियों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन