महिला डॉक्टर को गाली गलौज करते हुए पिता के साथ की मारपीट।
दबोह व लहार थाना प्रभारी ने की दबंगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज।
लहार 14 अक्टूबर। लहार अनुभाग के कस्बा दबोह में अनुराग बघेल नामक युवक को दबंगों ने लाठी डंडों के साथ बुरी तरह मारा ,बेहोश अवस्था में छोड़ा,जिससे अनुराग बघेल के शरीर में गंभीर चोटे आई है इतना ही नहीं दबंगों ने अनुराग बघेल के पास देशी कट्टा रखकर पुलिस को सूचना भी दी जिसके बाद पुलिस अनुराग बघेल को थाने उठा लाई थी,बाद में अनुराग बघेल ने दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा को अपनी चोटों के निशान दिखाए हकीकत से सामना कराया तब जाके थाना प्रभारी ने दबंगों के खिलाफ गंभीर मामलो में प्रकरण दर्ज किया, अनुराग बघेल पुत्र ज्ञान सिंह बघेल उम्र 29 वर्ष निवासी बिजली घर मोहल्ला दबोह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 12 अक्टूबर दिन शनिवार को रात 9 बजे दबोह बाजार में अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था तभी रास्ते में मेरी गाड़ी रोकी , जिसमें मुकेश संतोष कुरचानिया,जीतू नीतू पाठक ने मुझे लाठी डंडों से मारा जिससे में बुरी तरह घायल हो गया ,,दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने अनुराग बघेल की रिपोर्ट पर मुकेश संतोष कुरचानिया जीतू और नीतू पाठक के खिलाफ गंभीर मामलो में प्रकरण दर्ज कर लिया हैँ
महिला डॉक्टर को गाली गलौज करते हुए पिता के साथ की मारपीट
लहार क्षेत्र में कानून व्यवस्था इस प्रकार से ध्वस्त हो चुकी है कि अब दबंगों के द्वारा महिलाओं से भी खुलेआम बदसलूकी करते हुए गाली गलौज की जा रही है लेकिन पुलिस प्रशासन मामूली धाराओं में केस दर्ज करके अपनी खानापूर्ति कर देता है। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद है। आपको बता दें कि डाँ.नेहा राठौर पत्नि डाँ.श्री शैलेन्द्र सिंह राठौर उम्र 35 साल निवासी शिवाजी नगर आमखो ग्वालियर हाल निवासी 358 तहसील काँलोनी कस्बा लहार थाना लहार में रिपोर्ट दर्ज कर आते हुए बताया कि दिनाँक 12/10/2024 को मैं अपने पिता लाखन सिंह तोमर के साथ ग्वालियर से अपनी कार क्रमांक MP07CC4976 से लहार आ रहे थे कि जैसे ही हमारी गाङी चिरौली लहार वायपास के पास पहुँची । समय दोपहर करीबन 02.00 बजे का होगा तभी पीछे से सफेद रंग की स्विफ्ट कार के चालक ने अपनी स्विफ्ट कार हमारी कार के आगे लगा दी और स्विफ्ट कार से उतरकर रितिक राजावत पुत्र संजय सिंह राजावत निवासी ग्राम सुन्दरपुरा हाल निवासी डेनिडा लहार का आया और माँ बहिन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगा जो मुझे व मेरे पिता को सुनने में बुरी लगी । मेरे पिता ने गाली देने से मना किया तो रितिक राजावत ने मेरे पिता लाखन सिंह तोमर के एक पंच मारा जो पिता के दाँहिने गाल पर लगा । चोट होकर खून निकल आया तभी मैंने अपने पति डाँ.श्री शैलेन्द्र सिंह राठौर को फोन से बुलाया । मेरे पति डाँ.श्री शैलेन्द्र सिंह राठौर को देखकर रितिक राजावत जाने लगा और जाते जाते मुझसे कह रहा था कि थाने पर रिपोर्ट की तो तुझे जान से खत्म कर दूँगा