ग्वालियर 18 अक्टूबर। ग्वालियर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सांसद भरत सिंह कुशवाहा ने कलेक्ट्रेट सभागार में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने व यातायात के सुचारू संचालन को लेकर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की एवं बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के विस्तार को ध्यान में रखकर सुनियोजित ट्रैफिक प्लान तैयार करें।
साथ ही तात्कालिक ट्रैफिक व्यवस्था दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर लागू करें, प्रयास ऐसे हों जिससे ग्राहक व दुकानदारों को कोई असुविधा न हो।
👉स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयास से डेंगू प्रकरण हो रहे हैं कम
इसके अलावा शहर की पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दिया जाए। राजीव प्लाजा व राजपायगा रोड सहित जो पार्किंग अभी चालू नहीं हैं, उन्हें चालू कराया जाए तथा सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों एवं शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर भी CCTV कैमरे लगाए जाएँ,जिससे अपराधियों को पकड़ने में मदद मिले।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, श्री कुमार सत्यम व श्री टी एन सिंह, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल,जिला महामंत्री विनोद शर्मा जी,विनय जैन जी,राजू पलैया जी,दीपक शर्मा जी,विकास साहू जी तथा समिति के अन्य सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।