Fri. Nov 22nd, 2024

स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयास से डेंगू प्रकरण हो रहे हैं कम

ग्वालियर 18 अक्टूबर। कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ग्वालियर शहर के डेंगू प्रभावित क्षेत्र में आज स्वास्थ्य विभाग की 113 टीमों ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों ने जाकर नियंत्रण कार्यवाई की।

तथा घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमो ने लार्वा नष्ट कराया एवं कीटनाशी दवा का छिड़काव किया। आज दिनांक 18/10/2024 को कुल 4977 घरों का सर्वे किया गया जिसमें 319 घरों में पाए गए लार्वा को नष्ट कराया गया।

डेंगू से बचाव हेतु जन जागरूकता के लिए चौराहों पर माइकिंग द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। डेंगू प्रभावित क्षेत्र में फॉगिंग कराई जा रही है।

आज दिनांक 18/10/2024 को कुल 235 रोगियों की डेंगू जांच की गई जिसमें 10 डेंगू पॉजिटिव कैस पाए गए इस वर्ष जनवरी से अभी तक कुल 16033 रोगियों की डेंगू जांच में कुल 1062 पॉजिटिव केस पाये गये हैं। तथा सर्वे टीम द्वारा जनवरी से अभी तक कुल 568254 घरों का सर्वे किया गया जिनमें 22345 घरो में पाये गये लार्वा को नष्ट कराया गया है ।

👉कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर सास,ससुर जेठ ने बहू के साथ की मारपीट

  विद्यालयों में छात्रों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी जा रही है।

आमजन से अपील है कि डेंगू का मच्छर साफ और रुपए पानी में ही बनता है जो कि हमारे घर वह आसपास ही विभिन्न बर्तन, टायर कूलर टंकी गमले छत एवं कबाड़ में भरे साफ और रुके पानी मैं पनपता है ऐसे पानी मे मच्छर अंडे देते है जिनसे 7 से 12 दिन के भीतर मच्छरों की उत्पत्ति हो जाती है अतः अपने घर और आसपास पानी जमा नहीं होने दें एवं 7 दिवस के भीतर पानी खाली करें जिससे डेंगू बीमारी को रोका जा सकेl मच्छरों से बचाव करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। पूरी आस्तीन के कपडे पहने। मच्छर भगाने वाले साधन जैसे- क्रीम, क्वाइल, रिपेलेन्ट इत्यादि का उपयोग करें। टायर, कबाड सामान ढंक कर रखें इनमें पानी इकट्ठा नहीं होने दें। बुखार आने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करायें। डेंगू की जांच जिला चिकित्सालय मुरार तथा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में निशुल्क की जाती है।

यह भी पढ़ें:-

👉भीम आर्मी के संभागीय संयोजक को मारी गोली
👉दो हजार की आबादी वाला गांव आज दिन तक मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *