अब सीधे मोबाइल से व्हाटसएप पर केवल HI भेजकर 108 एंबुलेंस की कर सकेंगे बुकिंग
ग्वालियर। ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर जिले में आपातकाल स्थिति में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने वाली 108 एंबुलेंस की बुकिंग अब व्हाट्सऐप के जरिए भी हो सकेंगी, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्हाट्सऐप नंबर 6269695935 जारी किया है। इस व्हाटसएप पर केवल Hi भेजना है और कुछ सेकंड इंतजार करना है उस पर तत्काल आपसे इमरजेंसी से सम्बंधित जानकारी पूछीं जायेगी
👉कलयुगी पुत्र ने जमीन हड़पकर माता पिता को किया बेदखल
जैसे – संबंधित व्यक्ति को अपना पता सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध करानी होगी। इसके बाद संबंधित व्यक्ति के पास 108 एंबुलेंस सेवा उपलब्ध हो जाएगी। विदित हो कि यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग द्वारा 108 एम्बुलेंस सेवा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए उक्त सेवा चालू की गई है।
इस सेवा से स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान पैनल में शामिल निजी अस्पतालों के मरीजों को निःशुल्क सेवा का फायदा यह होगा कि 108 एवं गर्भवती महिलाओं के लिए तथा 05 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए निःशुल्क 108 जननी एम्बुलेंस की सेवा घर से अस्पताल तथा अस्पताल से घर जाने के लिए नि: शुल्क शीघ्र मिल सकेगी।
👉कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर सास,ससुर जेठ ने बहू के साथ की मारपीट
शासन के निर्देश के बाद जय अम्बे कंपनी द्वारा मरीजों को जल्द एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के लिए एकाट्सएप नंबर 6269695935 जारी किया है।
यह होगा फायदा:-
1. आयुष्मान भारत के पैनल में शामिल निजी अस्पताल में आयुष्मान कार्डधारकों को निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा दी जाएगी।
2. मोतियाबिंद सम्बंधित जांच तथा ऑपरेशन हेतु एम्बुलेंस की निःशुल्क सुविधा घर से अस्पताल तथा अस्पताल से घर के लिए ले दी जाएगी।
3. 0-18 वर्ष के बच्चे के लिए ही ( डिजीज, 4 डी डिसीज़ , डिफेक्टिव/ डिस्सेवलिटी, डिफीसियेसी और डिविलेपमेंटल डिले ) की जांच हेतु घर से अस्पताल तथा अस्पताल से घर के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा दी जाती है।
4. बुखार उल्टी या दस्त लगना, चक्कर आना, गैस होना, पेट दर्द, लू लगना, शरीर वर्द, खुजली, त्वचा रोग, सड़क दुर्घटना, मिर्गी के दौरे, शुगर चेक , ब्लड शुगर, सीने में दर्द, हार्ट अटैक, मशीन से चोट ,किसी कीड़े जानवर के काटने पर, सांस लेने में दिक्कत, दम घुटना, मानसिक अस्वस्थता, पानी में डूबना, रोड लीडेंट, बर्न (व्यक्ति का जालना), अधिक दवा का सेवन, लकवा लगना, मानसिक दौरा, यूरीन सम्बन्धी समस्या और अन्य सभी मेडिकल सम्बंधित समस्या के लिए भी मरीज 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस सुविधा प्राप्त कर सकते है।
जय अम्बे इमरजेंसी सेवा के अधिकारियों गोपाल नेगी एवं श्री शैलेन्द्र राजपूत संभागीय अधिकारी ने बताया कि हमने 108 के जिला नोडल अधिकारी आई.पी.निवारिया के सामने इसका डेमो सफलता पूर्वक दिया गया।