ग्वालियर– मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डाॅ. मनीष शर्मा के निर्देषन एवं मार्गदर्षन में मंगलवार को 108 एम्बुलेंस के जिला नोडल अधिकारी आई.पी. निवारिया 108 एम्बुलेंसो की व्यवस्थाओं के सुधार हेतु स्वंय बिना सूचना के गेरिज पहुचे तथा उन्होंने वहाॅ खडी गाडीयो के संम्बध मे गेरेज संचालक से चर्चा की जिसमें गेरेज संचालक द्वारा बताया गया कि एक वाहन एम.पी.02 ए. व्ही.5657 जो कि एक माह से अधिक समय से गेरेज में खडी है उसका हेड खराब है तो उन्होने पूछा कि इस गाडी का हेड चेंज क्यो नही किया गया तो संचालक के द्वारा बताया गया कि गाडी का हेड उपलब्ध ही नही कराया गया है उन्होने इस सम्बध में जिला कार्डिनेटर जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड श्री गोपाल नेगी से चर्चा की तथा कहा कि इसको तत्काल ठीक कराये तो उन्होने कहा कि उसका हेड ग्वालियर एवं भोपाल में नही मिल रहा है इंदौर से मगाकर शीघ्र ही गाडी चालू करा दी जायेगी उसके बाद उन्होने गेरेज में खडी टेकनपुर की एम्बूलेंस एम.पी. 02 ए. व्ही. 4413 को भी चेक किया जिसकी खराव बेरिंग बदली जा रही थी उन्होंने ईमटी से दवाओ का रिकार्ड दिखाने को कहाॅ जिस पर रिकार्ड के अनुसार एवं भोतिक सत्यापन पर अधिकांष दवाईयाॅ उपलब्ध नही थी तथा दवाईयो की लाॅग बुक मे 22.10.2021 से 26.10.2021 तक की जानकारी नही भरी गई थी जिससे प्रतीत होता है कि एम्बूलेंस में दवाईयो एवं मेंटेनेंस की स्थिती ठीक नही है इसके बाद हस्तिनापुर की एम्बूलेंस एम. पी. 02 ए.व्ही. 5649 को गेेरेज में देखा जिसकी गैस किट खराव थी उसे तत्काल ठीक कर आज ही चालू करने हेतु संचालक को कहा गया था ।
इसके बाद वह ओहदपुर पहुचेें जहाॅ खडी 108 एम्बूलेंस एम. पी. 02 ए.व्ही.7046 को उन्होने चेक किया जिसमें दवाईयो की स्थिती ठीक मिली लेकिन एम्बूलेेंस के मुख्य गेट का लाॅक टूटा मिला जिसे उन्होने तत्काल बदलवाने के लिये श्री गोपाल नेगी को मोबाईल पर अवगत कराया इस वाहन में आॅक्सीजन चालू करके देखा तो उसका पाईप टूटा होने के कारण सप्लाई बंद थी इस पर उन्होंने गंम्भीर आपत्ती व्यक्त की ।
उक्त स्थिती को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मनीष शर्मा को उन्होने बताया जिस पर डाॅ मनीष शर्मा ने एम डी एनएचएम को जिगित्सा हेल्थ केयर के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा