Thu. Nov 21st, 2024

#datia:इंदरगढ़ में राजनीति का शिकार हुए गरीब असहाय लोगों,राशन बंद ?

इंदरगढ़ नगर परिषद में नई सरकार का गठन होते ही कुछ महीना में आम जनता जनार्दन का बुरा हाल शासन प्रशासन की तमाम योजनाओं से वंचित इंदरगढ़ के मजदूर मेहनतकश एवं अत गरीबी में जीवन जीने वाले तमाम लोग बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हैं कोई शासन प्रशासन का नुमाइंदा इन लोगों की समस्या के लिए और इनकी समस्या के समाधान के लिए कोई जिम्मेदारी को पुरी तरीके से नहीं निभा रहा है इंदरगढ़ नगर परिषद में भ्रष्टाचार की गंगा गंगा बह रही है। इंदरगढ़ नगर परिषद की ओर से नगर की आम पब्लिक अन बिग अशिक्षित होने के कारण नगर परिषद में जाकर अपनी समस्या का समाधान नहीं कर का रहे हैं क्योंकि नगर परिषद के कर्मचारी उनको कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल देते हैं जिससे बेचारी असहाय और गरीब मजदूर मेहनतकश आबाम बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। मुख्यमंत्री अन्य दूध योजना से पीड़ित परिवार का खाद्यान कूपन 8 महीने से बंद है पीड़ित पति-पत्नी महीना से चक्कर लगा लगा कर परेशान लेकिन नगर परिषद में बैठे हुए कर्मचारी कोई एन कोई बहाना बनाकर हमेशा दल देते हैं ऐसा ही एक मामला इंदरगढ़ वार्ड नंबर 11 पुरानी तहसील के पीछे जितेंद्र माझी पत्नी कुंती माझी का सामने आया है नगर में ऐसे सैकड़ो समस्याएं हैं जिम से एक समस्या चंबल आचरण के माध्यम से आपके सामने लेकर आ रहे हैं जितेंद्र माझी कुंती माझी एवं तीन बच्ची एक बच्चा पिताजी बुरे सिलने का कम करते हैं माता जी दूसरों के घरों में झाड़ू पहुंचे का कम करती हैं इंदरगढ़ वार्ड 11 पुरानी तहसील के पीछे
यह भी पढ़ें

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *