Fri. Nov 22nd, 2024

इंदरगढ़ विद्युत विभाग के अधिकारी की दबंगई, उन लोगों के भी मीटर कनेक्शन काटे जो नियमत भर रहे हैं बिल

                दतिया ब्यूरो- रहमत खान की रिपोर्ट

इंदरगढ़ विद्युत विभाग के अधिकारी की दबंगाई, उन लोगों के भी मीटर कनेक्शन काटे जो नियमत भर रहे हैं बिल

इंदरगढ़।दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे से एक ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसमें मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की विकास यात्रा की पोल खुलती नजर आ रही है, इंदरगढ़ कस्बे मै विद्युत विभाग के दबंग अधिकारी की दबंगाई देखने को मिली। दबंग अधिकारी के द्वारा उन गरीब लोगों के मीटर कनेक्शन काट दिए गए हैं, जिनके विद्युत बिलों की राशि हर माह नियमित रूप से जमा की जा रही है। लेकिन विद्युत अधिकारी महोदय पता नहीं किस महोदय की छत्रछाया में काम कर रहे हैं, कि उन्हें यही भी दिखाई नहीं दिया कि जिन लोगों के बिजली के बिलों का भुगतान प्रति माह नियमित रूप से किया जा रहा है उनके भी विद्युत मीटर कनेक्शन काट दिए।

मध्यप्रदेश में शिवराज मामा की सरकार के विद्युत विभाग की तानाशाही चरम सीमा पर है। विद्युत विभाग में बैठे विद्युत अधिकारी सरकार की मंशा अनुसार गरीब पब्लिक, आम आदमी का खून चूसने मैं कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मनमाने तरीके से बिल दिए जा रहे हैं गरीब मजदूर मेहनतकश जनता का बुरा हाल है। तो राज नेता, अधिकारी एवं पूजी पतियों का बोलबाला है। आम आदमी को एवरेज बिल देकर गरीबों मजदूरों से एवं तमाम मेहनतकश जनता से वसूल किया जा रहा है अमीरों के हिस्से का भी बिल

आपको बता दें कि दतिया जिसके इंदरगढ़ कस्बे में विद्युत विभाग के द्वारा आम जनता जनार्दन से एवरेज बिल देकर अवैध वसूली कर पूंजीपतियों का बिल अदा किया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने 2014 में तमाम गरीब लोगों की बिजली बिलों की माफी की एवं साथ में ₹200 हर माह बिल देने की घोषणा भी की थी, साथ में प्रमाण पत्र भी दिये थे। लेकिन आज वर्तमान स्थिति में आम आदमी के ऊपर लाखों रुपए का बिल दर्शाया जा रहा है एवं कनेक्शन काटे जा रहे और अवैध वसूली की जा रही है आज गरीब पब्लिक अपना पेट नहीं भर पा रही है इस महंगाई के दौर में वह बिजली का लाखों रुपए बिल कैसे भरेगे, गरीब आदमी एवं आम आदमी बिजली बिल को लेकर डिप्रेशन में जा रहे और हार्ड के मरीज बन रहे हैं।

 

इंदरगढ़ के वार्ड नंबर 6 संतोष नगर मैं बिजली सप्लाई बंद बंद की जानकारी हमारे जिला ब्यूरो रहमत खान जी के द्वारा जेई को फोन लगाकर जानकारी लेनी चाही तो महोदय ने फोन ही रिसीव नहीं किया,तो पत्रकार रहमत खान जी विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे तो जेई ऑफिस में नहीं मिले, जिसके उपरांत सब तहसीलदार महोदय से बात की उन्हें उन्होंने भी कोई एक्शन नहीं लिया

यह भी पढ़ें:-

कुलैथ के सरपंच/सचिव का कारनामा, फर्जी मास्टर बनाकर निकाली शासकीय राशि

ग्राम पंचायत दभैरा के निवासी गंदा पानी पीने के लिए मजबूर

सरकार के विकास कार्यों की पोल खोलती, ग्राम पंचायत बिलासपुर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *